तृणमूल कांग्रेस से रेलमंत्री मुकुल राय के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के जयराम रमेश को रेल मंत्री बनाया जा सकता है. केन्द्र सरकार से तृणमूल कांग्रेस के हाथ खींच लेने के बाद छह मंत्रियों के पद खाली हो गये हैं. कयास लगाया जा रहा है कि मुकुल राय की जगह जयराम रमेश ले सकते हैं. रमेश फिलहाल ग्रामीण विकास मंत्री हैं.
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस रेल मंत्री का पद अपने पास रखना चाहती है और जयराम रमेश को रेल मंत्री बनाया जा सकता है. खास बात तो यह है कि अगर रमेश रेल मंत्री को मंत्री बनाया जाता है तो वे तीसरे शख्स होंगे जो इस साल रेल मंत्री बनेंगे. इसी साल रेल किराए में बढ़ोतरी के हुए फजीहत की वजह से दिनेश त्रिवेदी को रेल मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और मुकुल राय को मार्च में रेल मंत्री बनाया गया था. इससे पहले कांग्रेस का रेल मंत्री 1995 में बना था. उस वक्त सुरेश कलमाड़ी को रेल मंत्री बने थे.
मालूम हो कि केंद्र की यूपीए सरकार से समर्थन वापसी के ऐलान के बाद ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के 6 मंत्री शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसी के साथ ही मनमोहन मंत्रिमंडल में छह मंत्रियों के पद खाली हो गये. कांग्रेस सू़त्र मंत्रिमंडल में व्यापक फेदबदल की बात कह रहे हैं और यह अगले सप्ताह संभव है. पार्टी सू़त्रों ने कहा कि सरकार और पार्टी संगठन में फेदरबदल एक साथ संभव है. ऐसी संभावना है कि कुछ मंत्रियों को पार्टी के कामकाज में लगाया जाएगा. कुछ मंत्रियों को 2014 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में पार्टी में भेजा जा सकता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें