पटना से जम्मू जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर। रेलवे पटना से जम्मू के लिए सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रही है। संभवत: यह स्पेशल ट्रेन इसी महीने से चलेगी। इसके बाद पटना के लोगों के लिए माता वैष्णो का दर्शन और आसान हो जाएगा। इस ट्रेन के लिए आधुनिक तकनीक से लैस एलएचबी कोच वाली रेक का इस्तेमाल किया जाएगा।
एलएचबी कोच जर्मन तकनीक से बनी है। इसकी यात्रा काफी सुविधाजनक होती है। यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। ट्रेन की स्पीड अधिक होने पर यात्रियों को जर्क भी नहीं लगता। जम्मू के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के चालू होने से यहां के यात्रियों को काफी सहूलियत हो जाएगी क्योंकि फिलहाल जम्मू के लिए एक मात्र अर्चना एक्सप्रेस ही ट्रेन है। जम्मू जाने वाले यात्रियों को इसी ट्रेन से यात्रा करनी पड़ती है। पटना से दूसरी कोई ट्रेन नहीं है। यह ट्रेन भी सप्ताह में दो दिन चलती है और काफी भीड़ रहती है। भीड़ इतनी कि टिकट मिलना भी मुश्किल होता है। लंबे समय के बाद जम्मू के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक लंबे समय से यात्रियों की मांग थी कि जम्मू के लिए ट्रेन बढ़ाई जाय। उसी के मद्देनजर नई स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है। इस स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर क्लास होंगे। एलएचबी कोच होने से सामान्य श्रेणी की व्यवस्था नहीं भी हो सकती है।
फिलहाल इस ट्रेन को चलाने के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार है। नोटिफिकेशन होते ही जम्मू के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलने लगेगी। ट्रेन के किराए में कोई अंतर नहीं आएगा। पहले इस ट्रेन को एक या फिर दो दिन सप्ताह चलाने की योजना है। यदि इसके बाद भी यात्रियों की भीड़ रहती है तो इसके फेरे बढ़ाएं जाएंगे। ‘यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर पटना से जम्मू के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है। नोटिफिकेशन होने पर इस ट्रेन की सेवा यात्रियों को मिलने लगेगी’।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें