फिरौती के लिये की गयी हत्या का पर्दाफाश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 सितंबर 2012

फिरौती के लिये की गयी हत्या का पर्दाफाश


दिनांक 11.09.12 को फरियादी चौउदा साहू निवासी कुर्रराहा ने थाना ईषानगर आकर बताया कि मेरा लड़का परमलाल साहू जो कक्षा 06 में पढ़ता है दिनांक 10.09.12 को स्कूल गया था जो शाम के 10 बजे तक घर नहीं पहुंचा इस आषय की रिपोर्ट थाने में की गयी । थाने में गुम इंसान कायमी कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। दिनांक 17.09.12 को फरियादी के मोबाईल पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पांच लाख की फिरोती लड़का देने के बदले की गयी । फिरोती मागने वाले मोबाईल नम्बर की जांच पड़ताल करने पर अज्ञात व्यक्तियों पर थाना ईषानगर में अपराध क्रमांक 90/12 धारा 364 (क) ता0हि0 का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । मोबाईल नम्बर द्वारा  संदेहियों गोविन्द सोनी , धीरेन्द्र दिदवा निवासी कुर्रराहा से कड़ाई से पूंछतांछ करने पर इन्होने बताया कि अपहरण की योजना पिछले छः माह से बना रहे है । योजनानुसार दिनाक 10.09.12 को स्कूल से परमलाल साहू को गांव से लगी पहाड़ी पर ले जाकर गला घोंटकर हत्या कर दी और पहाड़ी पर शव केा पत्थरों से दबा दिया इसके बाद मृतक के पिता से फिरोती की मांग करने लगे । 

आरोपियों के बताये स्थान पर थाना प्रभारी ईषानगर संतोष कुमार जामरा तथा पुलिस स्टाफ द्वारा सर्चिंग की गयी तो पहाड़ी से मानव हड्डियां (कंकाल) जप्त किया । शव की षिनाख्त मृतक के भाई एवं पिता द्वारा मृतक द्वारा पहने गये कपडेा से की गयी। दौरान विवेचना के धारा 302 ताहि बढाई गयी। आरोपयिो द्वारा फिरोति मागने के लिये प्रयुक्त दो मोबाइल ओर सिम कार्ड जप्त किये गये । इस अपराध का खुलासा करने मे थाना प्रभारी ईषानगर, ओरछा रेाड तथा क्राइम ब्रान्च टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा ।


संतोष गंगेले
छतरपुर 
09893196874

कोई टिप्पणी नहीं: