गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच जारी 'सियासी जंग' थमने का नाम नहीं ले रही है। बिहार में बीजेपी के साथ सरकार चला रही जेडी(यू) ने गुजरात में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी का कहना है कि नीतीश कुमार भी जेडीयू का प्रचार करने गुजरात जाएंगे। जेडीयू गुजरात चुनाव में 30 से 35 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
चुनाव आयोग गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को एक महीने पहले अंजाम देने की योजना बना रही है। जेडी(यू) महासचिव और गुजरात मामलों के पार्टी प्रभारी के सी त्यागी ने कहा कि नीतीश के अलावा पार्टी अध्यक्ष शरद यादव भी गुजरात चुनाव में प्रचार करने जाएंगे। त्यागी अगले महीने गुजरात का दौरा करेंगे। गौरतलब है कि गुजरात में जेडी(यू) इससे पहले भी बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी है। 2007 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में जेडी(यू) ने 33 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था लेकिन केवल एक सीट पर ही जीत नसीब हो सकी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें