सिचाईं घोटाले में लिप्तता के आरोपों का सामना कर रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। पवार ने कहा कि वह आरोपों की किसी प्रकार की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं और इसीलिए मंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री एवं राकांपा प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा देने का निर्णय लेने से पहले पार्टी नेतृत्व से विचार विमर्श किया था और सहमति के बाद यह कदम उठाया। पवार ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान के पास भेज दिया है। पवार के इस्तीफे के तुरंत बाद राकांपा विधायकों के एक वर्ग ने सत्तारुढ़ गठबंधन से हटने एवं राज्य की कांग्रेस सरकार को बाहर से समर्थन देने की मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें