कुवैत में सैकड़ों भारतीयों को हिरासत में लिया गया। यहां स्थित भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारियां तब हुईं जब पुलिस ने वीजा नियमों के उल्लंघन और चोरी के आरोप में कई लोगों की धरपकड़ का अभियान चलाया। भारतीयों सहित 2100 से ज्यादा लोगोें को हिरासत में लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि कितने भारतीयों को हिरासत में लिया गया है। दूतावास को 300 के करीब अर्जियां मिली हैं जो हिरासत में लिए गए लोगों के परिजनों की हैं। मामले की जांच के लिए अधिकारी पुलिस स्टेशनों का निरीक्षण करने वाले हैं। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों में कुछ को छोड़ भी दिया गया है। इससे पहले ऐसी रिपोर्टें आई थीं कि कुवैत के गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने मुहिम चलाकर कई लोगों को हिरासत में लिया। इन पर वीजा अवधि खत्म होने के बावजूद कुवैत में ठहरने और चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देने का आरोप था। हालांकि, रिपोर्टों में यह नहीं बताया गया था कि गिरफ्तार किए गए लोगों की नागरिकता क्या है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें