बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि केंद्र की जो सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगी, वह उसे ही समर्थन देंगे। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर अधिकार यात्रा की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने किसी भी गठबंधन का नाम लिए बगैर यह बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न केवल यहां के लोगों की मांग है, बल्कि उनका हक भी है।
नीतीश ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह भी कहा कि उनकी सरकार बिहार में खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नहीं आने देगी। अधिकार यात्रा के दौरान नीतीश राज्य के विकास कार्यो का भी जायजा भी लेंगे। चार नवम्बर को पटना के गांधी मैदान में अधिकार रैली का आयोजन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें