बिहार की राजधानी पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मंगलवार को एमबीबीएस की पढ़ाई प्रारम्भ हो गई। इसका विधिवत उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने किया जबकि पहली कक्षा पटना एम्स के निदेशक डॉ़ जी़ क़े सिंह ने ली। इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि अगले वर्ष से एम्स में मरीजों का इलाज भी प्रारंभ कर दिया जाएगा। एम्स में पढ़ाने के लिए 19 फैकल्टी टीचरों और चार सीनियर रेजिडेंटों ने पटना एम्स में योगदान लिया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर सत्र 2012-13 के लिए पटना में एमबीबीएस की 50 सीटों पर नामांकन हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि संस्थान के मुख्य परिसर में अभी भवनों का निर्माण कार्य चल ही रहा है जिस कारण वर्तमान समय में पढ़ाई खगौल के वाल्मी के निकट पटना एम्स के देसरे परिसर में होगा। उदघाटन के मौके पर भारत सरकार के परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें