कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म हो चुकी है। ऐसी अटकलें हैं कि बैठक में मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा की गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक के माध्यम से आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया जाएगा। इसके साथ ही ये संदेश देने की कोशिश भी की जाएगी कि भ्रष्टाचार, महंगाई और आर्थिक सुधारों के मसले पर विपक्ष के निशाने पर खड़े प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ कांग्रेस एकजुट है।
सरकार से तृणमूल कांग्रेस नाता तोड़ने के बाद बने सियासी हालात की समीक्षा भी बैठक में की गई और आगे की रणनीति तैयार की गई। पिछले कुछ अर्से से पार्टी में राहुल गांधी की बड़ी भूमिका को लेकर अटकलें तेज हैं। इसी क्रम में पार्टी में संगठनात्मक फेरबदल पर भी चर्चा की गई, क्योंकि पार्टी में बदलाव के संकेत अर्से से मिल रहे हैं। इस फेरबदल के ठीक पहले सीडब्ल्यूसी की बैठक में सभी महासचिवों से रिपोर्ट ली गई।
बैठक में तेलंगाना के मसले पर भी चर्चा की गई। पार्टी के भीतर तेजी से ये राय बनी है कि तेलंगाना के मसले को और लटकाना ठीक नहीं है। कुछ दिनों पहले आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिंहम्न सोनिया गांधी, गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और वित्त मंत्री पी चिदम्बरम से मिले थे। यही नहीं टीआरएस चीफ के चंद्रशेखर राव भी सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए दिल्ली में हैं। उम्मीद हैं कि तेलंगाना पर फैसला जल्द होने वाला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें