ब्रिटेन के एक चर्च ने अपने कैंपस में योग करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। चर्च का कहना है कि कसरत का यह प्राचीन भारतीय तरीका उनकी धार्मिक भावनाओं से मेल नहीं खाता है।
योग शिक्षक कोरी विथेल का कहना है, 'मैंने साउथम्पटन के सेंट एडमेंड चर्च के कैंपस को योग सिखाने के लिए बुक कराया था, लेकिन मेरी बुकिंग को रद्द कर दिया गया।' योग टीचर के मुताबिक क्लास शुरू होने से 10 दिन पहली उन्हें चर्च ने मना कर दिया।
अखबार द सन के मुताबिक चर्च के फादर जॉन चैंडलर ने कहा कि चर्च का कैंपस सिर्फ कैथलिक ऐक्टिविटीज़ के लिए है। उनके मुताबिक बैन इसलिए लगाया गया, क्योंकि इसे स्पिरिचुअल योगा कहके प्रमोट किया जा रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें