26/11 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में फांसी की सजा पा चुके पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की है। कसाब ने ऑर्थर रोड जेल के सुपरिंटेंडेंट के जरिए राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजी है। मुंबई हमले में 166 लोग मारे गए थे।
मुंबई की एक विशेष अदालत ने 2010 में कसाब को फासी की सजा सुनाई थी, जिसे बॉम्बे हाईकोर्ट ने बरकरार रखा था। सुप्रीम कोर्ट ने भी 29 अगस्त 2012 को कसाब की फासी की सजा बरकरार रखी थी। कसाब की सारी दलीलें खारिज करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उसका जुर्म माफी के कतई लायक नहीं है।
अब देखना है कि कसाब की दया याचिका पर राष्ट्रपति क्या फैसला लेते हैं। पिछले दिनों गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा था कि कसाब दया याचिका दायर करता है तो उसे कम से कम समय में निपटाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें