वालमार्ट की न्यूयार्क में स्टोर खोलने की योजना को उदारवादियों और छोटे दुकानदारों के विरोध के कारण धक्का लगा है। न्यूयार्क टाइम्स के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़े खुदरा कारोबारी वालमार्ट द्वारा शहर में स्टोर खोले जाने की सम्भावना थी। कम्पनी ने पिछले सप्ताह कहा कि वह ब्रूकलिन में खुलने वाले नए मॉल का हिस्सा नहीं बनेगा।
वालमार्ट के विरोधी स्थानीय संगठन, सिटी काउंसिल के कुछ सदस्य और सामुदायिक समूह इस बात को लेकर चौकस हो गए कि रिटेलर शहर में अपने पांव जमाना चाहता है। कम्पनी के प्रवक्ता स्टीवेन रेस्टिवा ने हालांकि कहा, ''हम न्यूयार्क शहर में खरीददारी के नए विकल्प और नया आर्थिक विकास लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'' उधर वालमार्ट फ्री एनवाईसी समूह की एक प्रवक्ता स्टीफेनी याजगी ने कहा, ''वालमार्ट की असफलता से जाहिर होता है कि जब न्यूयार्क के लोग एकजुट होते हैं, तो दुनिया के सबसे बड़े रिटेलर भी उनसे मुकाबला नहीं कर पाते हैं।''
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें