रामगोपाल ने मोदी पर लगाए गम्भीर आरोप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 सितंबर 2012

रामगोपाल ने मोदी पर लगाए गम्भीर आरोप


 उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और सपा सांसद प्रो रामगोपाल यादव ने शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक सनसनीखेज बयान देकर राजनीतिक पारे को और गरम कर दिया है। यादव ने कहा कि वह गुजरात की यात्रा करना चाहते थे लेकिन मोदी ने उन्हें सुरक्षा देने से इंकार कर दिया। इटावा में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए यादव ने कहा, "मैंने गुजरात के दंगा प्रभावित क्षेत्र में जाने के लिए नरेंद्र मोदी से बात की थी लेकिन उन्होंने किसी तरह की सुरक्षा मुहैया कराने से इंकार कर दिया।" 

रामगोपाल ने कहा, "मोदी ने कहा था कि आप अपने खतरे पर जाना चाहें तो वहां जा सकते हैं। मोदी ने यहां तक कहा था कि खुद उनकी जान को खतरा बना रहता है।" सपा के इस वरिष्ठ नेता ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर दंगा कराने वाले मोदी का व्यवहार हिटलर जैसा है। इस बात की आशंका है कि गुजरात जाने पर मेरी हत्या भी करायी जा सकती है। रामगोपाल ने कहा कि मोदी जैसे सांप्रदायिक लोगों से देश को बचाने के लिए सपा कांग्रेस को समर्थन दे रही है क्योंकि सपा देश को सबसे बड़ा मानती है। उल्लेखनीय है कि सपा ने हाल ही में घोषणा की थी कि गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में वह अपने उम्मीदवार उतारेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: