दिल्ली के मयूर विहार फेज -3 में रविवार शाम को बिना हेल्मेट के जा रहे बाइक सवार युवक को ट्रैफिक पुलिस के कथित तौर पर डंडा मारने घायल करने पर दंगा-फसाद शुरू हो गया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। कई वाहन जलाए गए और तोड़फोड़ की गई। भीड़ ने एक पुलिस चौकी में भी आग लगा दी। भीड़ इस खबर से नाराज थी कि पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस के डंडे से इस युवक की मौत हो गई है।
दिल्ली पुलिस हालांकि दिल्ली पुलिस ने युवक की मौत की खबर को गलत बताया। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि पीड़ित की मौत की खबर सही नहीं है। उन्होंने बताया कि पीड़ित शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मयूर विहार फेज 3 इलाके में एक युवक बिना हेल्मेट के बाइक से जा रहा था। ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल ने उसे रोकने के मकसद से उसकी बाइक के पहिए में अपना डंडा डाल दिया। इससे युवक गिर गया। अफवाह यह फैल गई कि युवक की मौत हो गई। इसके बाद नाराज लोगों की भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी।
भीड़ ने मयूर विहार फेज-3 और न्यू अशोक नगर के पुलिस थाने में जमकर हंगामा किया। सूचना के मुताबिक भीड़ ने एक पुलिस चौकी में आगजनी भी की। पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। शुरू में गुस्साई भीड़ से बचने के लिए पुलिस वालों को भागना पड़ा, बाद में हालात को संभालने के लिए और पुलिस बल भेजा गया। पुलिस ने हालात काबू में कर लिया है, लेकिन तनाव बना हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें