शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को एक बार फिर बिहार तथा अन्य राज्यों से मुम्बई का रुख करने वालों के लिए 'परमिट व्यवस्था' लागू करने की मांग की। शिवसेना के मुखपत्र सामना में उद्धव ने लिखा है, "जब मुम्बई में अमर जवान स्मारक पर तोड़फोड़ करने वालों की पहचान बिहार के लोगों के रूप में की जाती है तब राज्य के मुख्यमंत्री को शर्मिदगी महसूस करनी चाहिए। इसके बजाय उन्होंने विवाद पैदा किया जब मुम्बई पुलिस दोषी को पकड़ने राज्य गई।"
उन्होंने लिखा, "बिहार से आने वाले लोग यहां दिनदहाड़े लूटपाट, डकैती तथा हत्याओं के मामले में संलिप्त हैं। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।" उन्होंने कहा कि यदि मुम्बई पुलिस को महाराष्ट्र में अपराध करने वाले बिहार के निवासी को पकड़ने के लिए राज्य पुलिस से अनुमति लेने की आवश्यकता है तो परमिट व्यवस्था अवश्य लागू की जानी चाहिए। उद्धव ने कहा कि नीतीश कुमार, जिनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का घटक दल है, यदि ऐसे अपराधियों को समर्थन देंगे तो शिवसेना उन्हें प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में स्वीकार नहीं करेगी।
शिवसेना नेता ने पढ़ाई अथवा काम के उद्देश्य से महाराष्ट्र आने वाले उत्तर भारत के सभी निवासियों के लिए परमिट व्यवस्था लागू करने की मांग की।
1 टिप्पणी:
bhagvaan sadvudhhi de
एक टिप्पणी भेजें