रामविलास पोल खोल अभियान चलायेंगे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 सितंबर 2012

रामविलास पोल खोल अभियान चलायेंगे.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अधिकार यात्रा को लोकसभा चुनाव 2014 का एजेंडा करार देते हुए लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने सोमवार को कहा कि वह इसके विरोध में पोल खोल अभियान चलायेंगे। 

 रामविलास पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार की अधिकार यात्रा की हकीकत कुछ और है। मुख्यमंत्री 2014 के लोकसभा चुनाव के एजेंडे के तहत कार्यक्रम कर रहे हैं। वह नौटंकी कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने तत्कालीन केंद्र की राजग की सरकार में रहते हुए विशेष राज्य के दर्जा के लिए कुछ नहीं किया। बिहार के विभाजन के समय ही वर्ष 2000 में विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए था। मैं नीतीश कुमार की पोल खोलने के लिए दीपावली बाद राज्य में अभियान चलाऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस, राजद, माकपा और अन्य विरोधी दलों से अपील कएंगा कि वे भी नीतीश कुमार के कार्यकाल की हकीकत लोगों को बताये। लोजपा पुस्तिकाएं और परचों के माध्यम से लोगों को जागएक करेगी।

रामविलास पासवान ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा दिया जाता है। मुख्यमंत्री ने एनडीसी मांग नहीं उठाई है और न ही राजग के सांसदों ने इस मुद्दे को संसद में उठाया है। अधिकार यात्रा के बहाने केवल लोगों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास हो रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जा को लेकर संसद में बहस होगी तो नीतीश कुमार की पोल खुल जायेगी। नीतीश कुमार ने 2002 में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का विरोध किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: