एयर इंडिया की वरिष्ठ पायलट निवेदिता भसीन बनीं बोईंग 787 पहली ड्रीम लाइनर उड़ाने वाली विश्व की पहली महिला पायलट।
एयर इंडिया के सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया में शामिल होने वाले दूसरे ड्रीम लाइनर विमान को निवेदिता ने अमेरिका से उड़ाकर निवेदिता दिल्ली पहुंची।
निवेदिता बी - 787 विमान के लिए प्रशिक्षित विश्व की पहली महिला पायलट हैं। निवेदिता 1984 में इंडियन एयर लाइंस में शामिल हुईं। उन्होंने 26 वर्ष की आयू में इंडियन एयर लाइंस में शामिल हुई थीं। निवेदिता ने 26 वर्ष की उम्र में 1990 को विमान उड़ाकर इतिहास रचा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें