मल्टी ब्रैंड रिटेल में एफडीआई का विरोध कर रहे व्यापारियों ने केंद्रीय कोयला मंत्री और कानपुर के सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल के काफिले पर जूते-चप्पल उछाले।
शनिवार को जायसवाल अपने किसी परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने भैरव घाट गए थे। वहां से जब उनका काफिला लौट रहा था, तो मल्टी ब्रैंड रिटेल में एफडीआई का विरोध कर रहे कुछ व्यापारियों ने उनके काफिले को रोकने की कोशिश की, लेकिन जायसवाल का काफिला वहां नहीं रूका। इससे नाराज व्यापारियों ने जायसवाल की तरफ जूते-चप्पल उछाले, लेकिन यह किसी को लगे नहीं और हवा में ही रह गए।
काफिला नहीं रुकने से नाराज व्यापारियों और जायसवाल के पीछे चल रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर झड़प भी हुई। व्यापारियों ने केंद्र सरकार, जायसवाल और एफडीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें