तृणमूल कांग्रेस ने भले ही कांग्रेस से नाता तोड़ लिया हो लेकिन पश्चिम बंगाल के जंगीपुर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव में पार्टी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत के खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा न करने का फैसला लिया है। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी रविवार को दी। तृणमूल नेता एवं राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा, "पार्टी नेतृत्व ने जंगीपुर उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। हम वहां अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारेंगे।"
अभिजीत मुखर्जी पिछले वर्ष वीरभूम जिले के नलहाटी विधानसभा सीट से पहली बार कांग्रेस के विधायक बने थे। अब वह कांग्रेस के टिकट पर जंगीपुर लोकसभा उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं। यह सीट उनके पिता के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद रिक्त हुई है। प्रणब मुखर्जी मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर से 2004 से दो बार सांसद रहे। पिता के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अभिजीत ने जंगीपुर से सांसद बनने की इच्छा जताई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें