समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम दो महीने में फिर से शुरू करेंगे। साथ ही जनता को जागरूक करने के लिए देश भर में यात्रा करेंगे। बेंगलुरु से मिली मीडिया रपटों के मुताबिक, वहां पहुंचे अन्ना ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि वह नई टीम बनाने जा रहे हैं। अन्ना की करीबी के बताया कि जल्द ही अन्ना पूरे देश में घूम-घूमकर भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे।
अरविंद केजरीवाल और इंडिया अगेंस्ट करप्शन के अन्य नेता सोमवार को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन गिरफ्तारी जाएंगे। 26 अगस्त को हुए आंदोलन के बाद दिल्ली पुलिस ने अरविंद और उनके साथियों के खिलाफ दंगा फैलाने, सरकारी कामकाज में बाधा डालने समेत 5 मामले दर्ज किए थे। इसके अलावा सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया था। अरविंद और उनके साथी इसी का विरोध कर रहे हैं। गिरफ्तारी देने वालों में अरविंद के अलावा मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय और कुमार विश्वास भी होंगे।
अरविंद और उनके साथियों का आरोप है कि 26 अगस्त के आंदोलन में शामिल रहे उनके तमाम सहयोगियों को पुलिस प्रताड़ित कर रही है। गिरफ्तारी इसी के विरोध में दी जाए पुलिस पिछले कुछ दिनों से अरविंद के संगठन इंडिया अगेंस्ट करप्शन के वॉलिंटियर्स को पूछताछ लिए बुला रही है। सोमवार को भी पुलिस ने करीब 40 कार्यकर्ताओं को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके विरोध में अरविंद और उनके बाकी सहयोगी खुद थाने जाकर गिरफ्तारी देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें