बिहार के विश्व प्रसिद्घ सोनपुर पशु मेले को और अधिक प्रचारित करने के लिए सरकार ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक और माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट टिवट्र से जोड़ने का निर्णय लिया है। राज्य के पर्यटन मंत्री सुशील कुमार पिन्टु ने मंगलवार को बताया कि सरकार नई पहल करते हुए सारण जिले में लगने वाले सोनपुर पशु मेले को फेसबुक और ट्विटर से जोड़ने की योजना बनाई है। इससे सोनपुर मेले का विदेशों में प्रचार-प्रसार करने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सोशल नेटवर्क पर राज्य का पर्यटन विभाग पहले से ही है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष सोनपुर मेले को पशु मेले के लेबल से मुक्ति दिलाने के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। वे कहते हैं कि इसके लिए पुश्कर और कुंभ से मेला आयोजन समिति के लोगों को बिहार बुलाया जा रहा है और उनसे सलाह विचार कर मेले के स्वरूप को बदलने की भी योजना बनाई गई है। प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले यह मेला करीब एक महीने तक चलता है। गंडक और गंगा नदी पर लगने वाले इस मेले में विदेशी पर्यटकों को ठहरने के लिए पर्यटन विभाग ने पिछले वर्ष ग्रामीण सज्जा और आधुनिक सुविधाओं से लैस कॉटेजों का निर्माण करवाया था, जिसमें कई देशों के पर्यटक आए थे और सोनपुर मेले का लुत्फ उठाया था।
उल्लेखनीय है कि काफी प्राचीन इस मेले को विश्व प्रसिद्घ पशु मेला होने की ख्याति प्राप्त है। आज भी यहां गाय, भैंस, उंट, घोड़ों जैसे जानवरों की बिक्री बड़े पैमाने पर होती है जबकि पक्षियों का बाजार भी अपने आप में आर्कषक होता है। लोगों के मनोरंजन के लिए यहां थियेटर कंपनी वाले भी आते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें