बिहार में रोहतास जिले के उग्रवाद प्रभावित चुटिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने हत्या के आरोपी तीन माओवादियों को कल हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने आज बताया कि सूचना के आधार पर कोबरा बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और स्थानीय पुलिस ने चुटिया थाना क्षेत्र के जंगल से यदुनाथपुर गांव निवासी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का उग्रवादी बचरु पासवान और पंकज यादव के अलावा नवाडीह कला गांव निवासी रामाशीष राम उर्फ दीना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा और कुछ कारतूस बरामद किया है।
महाराज ने बताया कि इन उग्रवादियों ने 16 सितम्बर की रात इसी थाने के दियरा खुर्द गांव निवासी सतेन्द्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों पर जिले के कई थानों में उग्रवाद से संबंधित 16 मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि तीनों माओवादी हाल ही में जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आए थें। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें