सिंचाई घोटाले को दबाने का आरोप लगने के बाद भारतीय जनता पार्टी अपने अध्यक्ष नितिन गडकरी के बचाव में उतर आई है. भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'अंजलि दमानिया के आरोप बेबुनियाद हैं. अंजलि भाजपा के किसी नेता से नहीं मिलीं.' उन्होंने इसे एक मनगढ़ंत बताकर कांग्रेस पर साजिश करने का आरोप लगाया.
महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल मचाने वाले सिंचाई घोटाले ने बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी को भी मुश्किल में डाल दिया है. आरटीआई एक्टिविस्ट अंजलि दमानिया ने आरोप लगाया है कि शरद पवार से कारोबारी रिश्ते होने की वजह से गडकरी ने इस घोटाले को दबा दिया था. अंजलि के मुताबिक सिंचाई घोटाले को सियासी स्तर पर उठाने के लिए वो गडकरी से मदद मांगने गई थी लेकिन गडकरी ने मामला उठाने से इनकार कर दिया था.
नितिन गडकरी पर सिंचाई घोटाला दबाने के आरोप को बीजेपी ने बकवास करार दिया है. बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि गडकरी की कभी अंजलि दमानिया से मुलाकात नहीं हुई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें