केन्द्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार की खबरों के बीच कांग्रेस ने द्रमुक के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की. तृणमूल कांग्रेस के सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद 18 सांसदों के साथ द्रमुक संप्रग सरकार की सबसे बड़ी सहयोगी है.
पार्टी सूत्रों ने बताया केन्द्रीय मंत्री वी नारायणसामी ने मंगलवार को द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि से मुलाकात की लेकिन ऐसा समझा जा रहा है कि द्रमुक प्रमुख ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में अपनी पार्टी के सांसदों को शामिल करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.
2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मुद्दे पर ए राजा और दयानिधि मारन के इस्तीफे के बाद कैबिनेट में पार्टी कोटे की दो सीट रिक्त है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि द्रमुक प्रमुख इसे भरने के इच्छुक नही दिखते. प्रधानमंत्री के दूत के तौर पर आए नारायणसामी को यही जानकारी दी गयी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें