बिहार के गया और औरंगाबाद जिले की सीमा पर मौजूद पंचरुखिया जंगल के पास माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि पांच अन्य घायल हो गए.
सीआरपीएफ के उप-महानिरीक्षक के अनुसार मुठभेड़ शनिवार की शाम हुई और कोबरा बटालियन के जवान डी एन चौधरी की मौत इलाज के दौरान गया के एक अस्पताल में हो गयी. मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और एसटीएफ के साथ गया एवं औरंगाबाद जिलों की पुलिस ने माओवादियों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान शुरू किया.
माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके जवाब में दूसरी ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गयी जिसमें छह जवान जख्मी हो गए. जख्मी हुए सभी जवान कोबरा बटालियन के हैं. जख्मी जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चौधरी की मौत इलाज के दौरान हो गयी. सुरक्षा बलों ने इलाके में माओवादियों के खिलाफ रविवार को भी अपनी कार्रवाई जारी रखी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें