ग्लैमरस डॉल्स ने बना दिया टाईगर को मेमना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 सितंबर 2012

ग्लैमरस डॉल्स ने बना दिया टाईगर को मेमना


इंडिपेंडेंस डे-ईद वीकेंड पर दहाड़ रहा था ’टाईगर’ अब बकरी की तरह मिमिया रहा है । स्वतंत्रता दिवस के दिन, एक्सटेंडेड वीकंेड का फायदा उठाने के लिए, ईद को टार्गेट कर रिलीज की गयी सलमान खान की फिल्म एक था टाईगर ने पहले पांच दिनों में एक सौ करोड़ कमा लिये थे । उस वीकेंड में सलमान खान के स्थापित नये नये कीर्तिमान अखबारों और फिल्म पत्रिकाओं की सुर्खियां बन रहे थे । सलमान खान रियल टाईगर बन कर दहाड़ रहा था । लोगों को पूरी उम्मीद थी कि पहले पांच दिनों में एक सौ करोड़ कमा चुका यह टाईगर जल्द ही दो सौ करोड़ कमा कर आमिर खान की 3 ईडियट्स का सबसे अधिक कमाई करने का कीर्तिमान भंग कर देगा । लेकिन, हुआ क्या ! 

एक था टाईगर की शूटिंग के दौरान कैटरीना कैफ की रिवीलिंग ड््रेस से नाराज होकर छड़ी से कैट की पिटाई कर देने की खबरों से सुर्खियों में आया खान आज अभिनेत्रियोें द्वारा घेर लिया गया है, सेक्स बमों के बम उस पर बरस रहे हैं, उसकी को-स्टार भी उसके साथ नहीं । बेचारा टाईगर मैं मैं कर रहा है । टाईगर बॉक्स आफिस का असली टाईगर नहीं है, इसका पता तो केाई बड़ी रिलीज न होने के बावजूद टाईगर के दूसरे सप्ताह के कलेक्षन में 80 प्रतिषत की गिरावट से ही चल गया था । 15 अगस्त को रिलीज एक था टाईगर ने एक्सटेंडेड और फेस्टिवल वीक में 153 करोड़ का बिजनेस किया था । लेकिन, दूसरे सप्ताह में यह बिजनेस मात्र 31 करोड़ में सिमट गया । तीसरे सप्ताह में टाईग 10.74 करोड़ का बिजनेस कर मिमिया रहा था । एक था टाईगर को 15 दिन तक खाली सप्ताह मिला । 31 अगस्त को रिलीज अक्षय कुमार की फिल्म जोकर भी फ्लाप फिल्मो में शुमार हो गयी थी । इससे ऐसा लग रहा था कि सलमान खान की फिल्म एक था टाईगर दो सौ करोड़ का बिजनेस कर ही लेगी । बिपाषा बसु की 7 सितम्बर को राज 3डी के साथ एंट््री ने सलमान खान की नो एंट््री कर दी । राज 3डी ने 38 करोड़ का वीकेंड निकाला । सलमान खान की फिल्म एक था टाईगर के दस करोड़ के बिजनेस के जवाब में राज 3डी ने 55.25 करोड़ का कलेक्षन किया । इसके साथ ही टाईगर का मिमियाना शुरू हो गया । फिर, 14 सितम्बर को रिलीज हुई अनुराग बसु निर्देषित रणबीर कपूर, इलियाना डिक्रूज और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म बरफी । गूंगे-बहरे नायक और उसकी ऑटिस्टिक नायिका वाली बरफी दर्षकों को खूब पसन्द आयी । बॉक्स आफिस के टाईगर पर दूसरी बार नाजुक अभिनेत्रियों का हमला हुआ था । इस हमले के फलस्वरूप टाईगर इतना घायल हुआ कि उसका बिजनेस साढ़े तीन करोड़ में सिमट गया । पांचवां हफ्ता आते आते एक था टाईगर 72 लाख का कलेक्षन करने वाली फिल्म बन कर रह गयी । यह वही फिल्म थी जिसने पहले पांच दिनों में एक करोड़ की कमाई की थी और पूरे हफ्ते मे डेढ़ सौ करोड़ कमाये थे । 

सलमान खान के दुष्मन शाहरूख खान को जंगली बिल्लियां बहुत प्यारी लगती हैं । सलमान खान ऐसा कोई दावा नहीं करते । लेकिन, वह भयभीत हो सकते हैं कि बॉलीवुड की ग्लैमरस बिल्लियों ने उन्हें बुरी तरह से नोच खसोट दिया । जिस सलमान खान की फिल्म का अक्षय कुमार की फिल्म जोकर कुछ नहीं बिगाड़ सकी, उसे बिपाषा बसु, प्रियंका चोप़ड़ा और करीना कपूर जैसी घिसी तथा एषा गुप्ता और इलियाना डिक्रूज जैसी नवोदित अभिनेत्रियों ने बेहाल कर दिया । जिस हफ्ते टाईगर 72 लाख मंे सिमटा था, उस सप्ताह बरफी 58 करोड़ से अधिक का बिजनेस करने वाली फिल्म बन गयी थी । अपनी रिलीज के पांच सप्ताह में ही सलमान खान का टाईगर बकरी बन गया था । एक था टाईगर ज्यादातर सिनेमाघरों में उतर चुकी है । सम्भव है कि एक था टाईगर लाख लाख जोड़ कर दो सौ करोड़ का कीर्तिमान बना ले । लेकिन, उस सलमान खान के लिए यह सोचने की बात है कि उसकी फिल्म को दर्षकों ने बुरी तरह से नकारा । मीडिया हाईप और हजारो की संख्या में प्रिंट रिलीज कर फिल्म को बढ़ी टिकट दरों के साथ दो सौ तीन सौ करोड़ की फिल्म बनाना एक बात है और अपनी फिल्म के दम पर अपनी फिल्म से पचास सौ करोड़ का बिजनेस करवा ले जाना बिल्कुल दूसरी बात है । 

बॉलीवुड का जलवा पूरे महीने नजर आ रहा है । राज 3 डी के बाद सभी निगाहे बरफी और इसके दूसरे सप्ताह में रिलीज हो रही मधुर भंडारकर की फिल्म हीरोइन पर थी । यह गजब मुकाबला था । करीना कपूर को पहले सप्ताह में 58 करोड़ का बिजनेस कर चुकी अपने कजिन रणबीर कपूर की फिल्म बरफी को झटका देना था । जिस पर प्रकार से हीरोइन में करीना कपूर की हलकट जवानी तूफान मचा रही थी, उससे यह उम्मीद की जा रही थी कि हीरोइन बरफी को नुकसान पहुंचायेगी । मगर, दर्षकांे के दिलोदिमाग पर बरफी की मिठास बकाया थी । पहले शुक्रवार हीरोइन के साढ़े सात करोड़ के बिजनेस के जवाब में बरफी का अपने दूसरे शुक्रवार में 4.1 करोड़ का बिजनेस तगड़ा साबित हो रहा था । बहन अपने भाई को पराजित कर पाने में असफल हुई थी । ऐसा इसलिए भी सम्भव हुआ था कि रणबीर कपूर के साथ प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डिक्रूज का ग्लैमर भी था । कोई शक नहीं अगर बरफी दर्षकों और समीक्षकों से मिले पॉजिटिव रिव्यू के बलबूते पर समीक्षकों से निगेटिव रिव्यू तथा दर्षकों से एवरेज रिस्पांस पाने वाली हीरोइन के वीकेंड कलेक्षन को पीछे छोड़ दे । 

बॉलीवुड और बॉक्स आफिस पर स्टार पॉवर महत्वपूर्ण है । पर दर्षक और समीक्षकों की पॉवर भी महत्वपूर्ण है । एक था टाईगर सलमान खान की स्टार पॉवर तथा दूसरे फैक्टरों के कारण पहले हफ्ते मे डेढ़ सौ करोड़ का कलेक्षन करने वाली फिल्म बनी जरूर । पर दर्षकों को एक था टाईगर ने निराष किया था । दूसरे हफ्ते अस्सी प्रतिषत की गिरावट दर्षको की निराषा का इंगित करती थी । राज 3डी और बरफी समीक्षकों के पॉजिटिव रिव्यू और दर्षको की पसन्दगी के कारण एक था टाईगर को मेमना बना पाने में कामयाब हुई । उम्मीद की जा रही थी कि खान अभिनेताआंे के साथ एक सौ करोड़ की तीन फिल्मे देने वाली करीना कपूर की फिल्म हीरोइन बरफी को झटका देगी । पर बरफी की मिठास दर्षको के जेहन मे थी । इस मिठास को केवल रणबीर कपूर के अभिनय की मिठास कहना ठीक नहीं होगा । क्योंकि, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डिक्रूज के स्वभाविक अभिनय से दर्षक काफी प्रभावित था । वही करीना कपूर हीरोइन में अपने चरित्र रोमा को स्वभाविक बना पाने मे नाकामयाब रही । अलबत्ता, इसमे कोई शक नहीं कि एक था टाईगर से पहले सलमान खान की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बॉडीगार्ड की नायिका करीना कपूर ने अपने कोस्टार की फिल्म को बॉक्स आफिस की दौड़ से बिल्कुल बाहर कर दिया ।   


---राजेन्द्र काण्डपाल ---
सी-1/120, विश्वास खंड,
गोमतीनगर, लखनऊ-226010

कोई टिप्पणी नहीं: