पाकिस्तान के पेशावर शहर में सोमवार को हुए बम विस्फोट में तीन लोग मारे गए। सूत्रों के अनुसार पेशावर में हुए इस विस्फोट में पांच लोग घायल भी हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह विस्फोट अबदारा रोड पर एक वाहन में हुआ। एक्सप्रेस न्यूज चैनल की खबर में कहा गया है कि मृतकों में एक विदेशी भी है। लेकिन इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ विदेशी उस कार में थे जिसे निशाना बनाया गया। अभी यह पता नहीं लग पाया है कि क्या हताहतों में कोई अमेरिकी नागरिक भी है। विस्फोट इतना तेज था कि कई किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। टे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट में दोनों कारें नष्ट हो गईं और जमीन पर एक बड़ा गड्ढा बन गया। जिस इलाके में विस्फोट हुआ है, वहां कई विदेशी संगठनों के कार्यालय हैं। विस्फोट के बाद पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। हमले के लिए किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। अक्सर पाकिस्तानी तालिबान को ऐसे हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें