एफडीआई के विरोध में भारत बंद. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 सितंबर 2012

एफडीआई के विरोध में भारत बंद.


आज भारत बंद है,  डीजल, रसोई गैस और रिटेल में एफडीआई के विरोध में बीजेपी, लेफ्ट और समाजवादी पार्टी ने अलग-अलग आज बंद का आह्वान किया है। यूपीए में शामिल डीएमके ने भी बंद का समर्थन किया है। दिल्ली, मुंबई समेत देश के तमाम शहरों में आज सुबह से ही धरना-प्रदर्शन शुरू हो चुका है।

दिल्ली में बीजेपी ने बंद का आह्वान किया है। देश की राजधानी में बीजेपी जगह-जगह सड़क पर प्रदर्शन करेगी। बीजेपी के साथ ही ऑल इंडिया ट्रेडर्स यूनियन, तमाम व्यापारिक संगठन व ऑटो और टैक्सी यूनियन भी बंद को समर्थन दे रही हैं। दिन निकलने के साथ बंद का असर दिख सकता है। बीजेपी की आज दिल्ली के तमाम इलाकों में सड़कों को जाम कर पुतला फूंकने की तैयारी है।

मुंबई में डीजल के दाम पांच रुपए बढ़ने के विरोध में ट्रांसपोर्टर्स भी भारत बंद में शामिल हो गए हैं। पूरे महाराष्ट्र में ट्रांसपोर्टर्स इस बंद के समर्थन में हैं जिससे राज्यभर में देर रात से ही ट्रकों की लंबी कतारें देखी गईं। बंद का समर्थन करते हुए ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने बीती रात से ही एक दिन की टोकन हड़ताल करने का फैसला किया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी जगह जगह वाहन खड़े दिखाई दे रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों को जरूरी चीजों के लिए कुछ हद तक मुश्किलें उठानी पड़ सकती हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना बंद में शामिल नहीं हैं जिसकी वजह से जनजीवन पर ज्यादा असर नहीं पड़ने की संभावना है।

अमृतसर में भी महंगाई और विदेशी निवेश के खिलाफ सुबह से ही लोग सड़कों पर उतर आए हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना बंद के समर्थन में नहीं है लेकिन अमृतसर में उसके कार्यकर्ता बंद का खुले तौर पर समर्थन कर रहे हैं। यहां शिवसेना कार्यकर्ता सुबह 5 बजे ही सड़कों पर आ गए वह पूरे शहर में घूमकर दुकानें बंद करा रहे हैं। यहां पर शिवसैनिकों ने केंद्र सरकार का पुतला जलाया और दुकानों को बंद करवाया है। शिवसैनिकों का कहना है कि केंद्र सरकार लोगों पर जबरन महंगाई का बोझ डाल रही है।

एफडीआई, डीजल, और गैस सिलेंडर पर सरकार के फैसले के खिलाफ आज विपक्षी पार्टियों का भारत बंद है। पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की और जबरदस्ती दुकानें बंद करवाईं। बीजेपी कार्यकर्ता यहां खुलेआम स्टेशनों पर स्टॉलों पर रखी किताबें और अखबार उड़ाते देखे गए। सत्ताधारी बीजेपी और जेडीयू एक साथ भारत बंद को सफल कराने की मुहिम में जुट गए। बिहार के जहानाबाद में ट्रेन रोकी गई तो पटना में भी कार्यकर्ता रेल ट्रैक पर बैठ गए। सुबह होते ही एनडीए के कार्यकर्ता रेल ट्रैक पर उतरे। दिल्ली हावड़ा रेल रूट पटना में ठप हो चुका है। पटना जंक्शन पर तीन ट्रेनें रुोकी गई हैं वहीं, राजेंद्र नगर स्टेशन में तीन ट्रेनों को जेडीयू कार्यतकर्ताओं ने रोक रखा है।

जहानाबाद में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गंगा-दामोदर एक्सप्रेस को रोक दिया। पटना में ही राजेंद्र नगर टर्मिनल पर जेडीयू के छात्र कार्यकर्ताओं ने मालदा एक्सप्रेस को रोक दिया। वाराणसी में ठीक से सुबह भी नहीं हुई थी जब समाजवादी और बीजेपी के कार्यकर्ता स्टेशन पर आकर ट्रेन रोकने लगे। यहां काफी देर तक कार्यकर्ता स्टेशन पर जमे रहे। वहीं, इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से ही रेल रोक कर सरकारी की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। रेल रोके जाने की वजह से मुंबई-हावड़ा रेल रूट पर असर पड़ा है। मथुरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोकल ट्रेन को कई देर तक रोके रखा और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी की।

कोई टिप्पणी नहीं: