देश के औद्योगिक शहरों में से एक जमशेदपुर स्टील सिटी इन दिनों अपनी एक अलग पहचान बना रहा है.
जमशेदपुर शहर में लगातार हो रहे आपराधिक वारदातों ने लोगों में अलग भय का माहौल पैदा कर दिया है. देश के सबसे व्यवस्थित शहरों में से एक गिना जाने वाला जमशेदपुर आज अपराधियों के निशाने पर है.
पिछले कुछ महीनों में शहर में क्राइम का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ा है चोरी और लूट के साथ-साथ हत्या जैसी अपराध सिर चढ़कर बोल रही है. पिछले दिनो टेल्को के एक घर में पांच लाख की चोरी और उसी दिन बिष्टुपुर क्षेत्र के बैंक के पास से एक लाख तीस हजार की लूट हुई. बीती रात कदमा में एक कार चालक की हत्या और बुधवार को टेल्को थाना क्षेत्र में आपसी रंजिस में दो युवको को गोली मारी जिनका अभी टाटा मोटर अस्पताल में इलाज चल रहा है..
क्षेत्र के विधायक भी मान रहे है इस तरह की वारदात शहर की कानून व्यवस्था को खराब कर दी है इन दिनों शहर में क्राइम ग्राफ काभी बढ़ गया है जिस पर प्रशासन को ध्यान की जरुरत है. वही पुलिस हमेशा की तरह स्थिति पर जल्द से जल्द काबू करने की बात कह रही है और कई अपराधों का खुलासा भी कर बड़ी कामयाबी की बाते कर रही है. अगर प्रशासन गौर फरमाए तो इन अपराधों पर अब तक कुछ खास कामयाबी पुलिस के हाथों नही लगी है. अगर समय रहते प्रशासन नहीं चेती तो शायद इस शहर में आम लोगों का खुलेआम जीना मुश्किल हो जायेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें