नरोडा पाटिया दंगा मामले में नरेंद्र मोदी की करीबी मंत्री माया कोडनानी और बाबू बजरंगी को सजा होने का फैसला आने के बाद मोदी के घोर विरोधी निलंबित आइपीएस संजीव भट्ट ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। उन्होंने मोदी को पत्र लिखकर उन पर माया कोडनानी और बाबू बजरंगी से दूरी बनाने का आरोप लगाया है।
संजीब भट्ट ने पत्र में लिखा है कि आपने अपने ही साथियों से अब बड़ी चतुराई से दूरी बना ली है। गोधरा कांड के बाद हुए नरोडा पाटिया दंगा मामले में मोदी सरकार कि ही पूर्व मंत्री डॉ माया कोडनानी तथा बजरंग दल नेता बाबु बजरंगी समेत 31 को सजा की घोषणा हुई, उस दिन मोदी गूगल हैंग आउट पर दुनिया के लोगों से रू-ब-रू थे। इस पर संजीव भट्ट ने सवाल उठाते हुए कहा है कि एक समय के आपके साथियों को उम्रकैद की सजा हो गई ही और आपने आरोपियों, उनके परिवार कि महिलाओं व बच्चों के प्रति भी संवेदना भी नहीं जताई। कोडनानी और बजरंगी को हिंदुत्व के नाम पर भटका हुआ बताते हुए भट्ट ने आरोप लगाया है कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के आगे अब ये सब लोग आपको बाधक नजर आने लगे हैं। ऐसे जीवन को बेकार बताते हुए भट्ट ने लिखा है कि अपने चेहरे पर लगे मुखोटे को उतर कर असलियत का सामना करना चाहिए।
1 टिप्पणी:
मन का तिमिर मिटाने , आत्मा का दीप जलाने, दीपों का त्यौहार दिवाली लगे मनानें, हर घर में सफाई पुताई कराने, लक्ष्मी पूजन, धन पैसा को दीप दिखाने आया दिवाली का त्यौहार , कभी मन में नही आता कैसे मिटे इस दुनिया से अन्धकार ,हर कोई एक एक एक करके दुसरो पर दोष लगाते अपने जीबन में परिबर्तन पर करो विचार . हम सुधरेगें युग सुधरेगा यही सूत्र जीवन का मूल आधार . आपको दिवाली की बधाई आपके जीवन में हो प्रकाश , दीवाला निकले जो मन में हो अन्धकार .घर में खुशियों का भण्डार भरा हो बैंक में हो खाता चार .....दीवाली की बधाई , शुभ कामनाए - संतोष गंगेले -हरिहर भवन तहसील के पास नौगाव नौगाव [बुन्देल खंड ] छतरपुर मध्य मध्य प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें