बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को कहा कि बिहार में डीजल की कीमत में कमी की जाएगी जिसके लिए वैट के दरों में संशोधन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना बिहार के लोगों के हक की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि इसी मांग को लकर उनकी अधिकार यात्रा बुधवार से बेतिया से प्रारंभ हो रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देश का समावेशी विकास करना चाहती है तो बिहार की जायज मांगों को पूरा करे। बिना बिहार के विकास का भारत विकसित देशों की श्रेणी में नहीं आ सकता। उन्होंने कहा कि 4 नवम्बर को पटना के गांधी मैदान में अधिकार रैली का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन से समर्थन वापस लेने के संबंध का सवाल है, यह उनका अंदरूनी मामला है, इनमें उनकी प्रतिक्रिया सीमित है। उन्होंने कहा कि डीजल की बढ़ी हुई कीमत वापस ली जानी चाहिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें