फिर पाक ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 सितंबर 2012

फिर पाक ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

संघर्ष विराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा स्थित पांच भारतीय चौकियों को रॉकेटों और भारी मशीनगनों से निशाना बनाया। 
   
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (जम्मू) एस एन आचार्य ने मंगलवार को बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बीती रात नियंत्रण रेखा पर कृष्णघाटी स्थित भारतीय चौकियों पर आरपीजी (रॉकेट प्रोजेक्टाइल ग्रेनेड) दागे और छोटे तथा भारी हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कल रात सवा दस बजे से सवा ग्यारह बजे तक हल्की एवं भारी मशीनगनों तथा अन्य हथियारों से 1800 गोलियां दागीं।
   
पाकिस्तानी सैनिकों ने अपनी चौकियों डाकू, रोजा, खर और बटटल से पांच भारतीय चौकियों डोगरा, चाजामुन, गोरडा, कपाण और क्रांति पर गोलीबारी की। अधिकारी ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने जवाबी गोलीबारी की। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ।
   
पाकिस्तान पिछले डेढ़ महीने के भीतर 18 बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुका है। दस सितंबर को उसने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर नांगी टिकरी स्थित भारतीय चौकियों पर आरपीजी दागे थे और छोटे हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की थी। पाकिस्तानी सैनिकों ने 21 अगस्त को जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत की नारायणपुर, पिंडी और स्टॉप 2 चौकियों को निशाना बनाया था। उन्नीस और बीस अगस्त को पाक रेंजरों ने अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित माला बेला, गड़खाल, सिद्र कैम्प और नाका नंबर 10 स्थित भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की थी। इस दौरान भारतीय सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया था।
   
पाकिस्तानी सैनिकों ने उन्नीस अगस्त को ही नियंत्रण रेखा पर कृष्णघाटी की अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की थी। पाकिस्तान इस साल 39 बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुका है। पिछले साल उसने 51 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: