मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला करते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार से कुछ मिलने के मौके की ताक में हैं. नीतीश ने कहा इसीलिए लालू खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश का समर्थन कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को समर्थन देने से लालू प्रसाद के फैसले पर कोई अचरज नहीं हुआ है. यह बिल्कुल स्वाभाविक है. वह तो इसमें कोई मौका देखते हैं. शायद केंद्र से कुछ चांस :मौका: मिल जाए.’’
उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद ने बीते दिनों खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया था और कहा था कि इससे किसानों को लाभ मिलेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें