दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के बख्तावरपुर गांव में कांस्टेबल ने सरकारी टीचर और उसकी मां की गोली मारकर हत्या के बाद आत्महत्या की. देश की राजधानी दिल्ली में गोली से मर्डर आम बात हो चुकी है. बात छोटी हो या बड़ी लोग गोली चलाने में एक मिनट नहीं लगाते.
बुधवार रात भी दिल्ली में पहले हुए डबल मर्डर के बाद आत्महत्या का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई है. मृतक सरकारी टीचर का नाम मनोज था और यह पास के गांव में पढ़ाता था. वह अपनी 65 वर्षीय मां प्रकासी देवी के साथ बख्तावरपुर गांव में रह रहा था.
पहले हुआ डबल मर्डर
पुलिस को सूचना मिली की मनोज और उसकी मां पर किसी अंजान शख्स ने गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी है. इस वारदात में मनोज को पांच गोलियां और प्रकासी देवी को तीन गोलियां लगी थी.
प्रकासी देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और मनोज की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई.
अलीपुर थाना पुलिस इन दोनों शवो की जांच ही कर रही थी कि उसी समय एक कॉल और आई की अलीपुर थाने के गेट के आगे एक दिल्ली पुलिस के जवान ने खुद को गोली मार ली है और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने तफतीश की तो पता चला कि यह जवान विजय कुमार है और पुलिस सिक्योर्टी में तैनात था. जांच के दौरान साफ हुआ कि यह जवान मृतक मनोज की पहली पत्नी का भाई था.
दरअसल मनोज की पहली पत्नी ने 2003 में ख़ुदकुशी कर ली थी और परिजन का आरोप था कि उसके पति ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. मनोज इस दहेज हत्या के आरोप से बरी हो गया था और उसने दूसरी शादी कर ली थी.
बदला लेने के लिए कत्ल
पुलिस के मुताबिक इन तीनों में रीलेशन है और उन्हें शक है कि विजय कुमार ने ही अपनी बहन का बदला लेने के लिए पहले अपनी बहन के पति मनोज और उसकी सास प्रकासी देवी की गोली मारकर हत्या की और बाद में खुद को भी गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर जाकर गोली मार ली. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने तीनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें