लखनऊ! महाराष्ट्र में रह रहे पूर्वांचल के लोग विधान सभा चुनाव में ठाकरे परिवार को उनकी राजनैतिक हैसियत का परमिट कैंसिल कर देंगे ! विहार में नितीश जी के विकास और उनके ऊपर हो रहे वयान बाजी करने वाले ठाकरे परिवार को अपनी राजनैतिक हैसियत देखनी चाहिए जिसका एक सर्वे रिपोर्ट ने खुलासा भी कर दिया है !
उक्त बाते प्रेस को जारी वयान में व्यक्त करते हुए यूवा जनता दल (यू ) के प्रदेश महा सचिव अभिषेक पटेल ने कहा कि विहार की ९३%जनता नीतीश जी के साथ है किन्तु महाराष्ट्र में ठाकरे परिवार को सिर्फ २०% लोग ही पसंद करते है ! महाराष्ट्र में ठाकरे परिवार की राजनैतिक हैसियत ख़त्म हो रही है जिसकी वजह से ठाकरे परिवार अनर्गल बयान बाजी पर उतारू है !
श्री पटेल ने कहा कि हिन्दुत्व की राजनीती करने वाले अपने घर में देखे जिनके परिवार के लोग इस्लाम धर्म में शादी कर रहे है और हिन्दुत्व के मशीहा बनने वाले बाल ठाकरे ही आशीर्वाद देते है !भारत एक लोकतान्त्रिक देश है जहा पर हर धर्म के लोग निवस करते है और वे स्वतंत्र है !बाल ठाकरे जनता दल (यू ) के नेताओँ पर वयान बाजी बंद करे नहीं तो यूवा जनता दल (यू ) उन्हें करारा जबाब देगा !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें