राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की प्रदेश इकाई की यहां बुधवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और पार्टी के अन्य मंत्रियों के इस्तीफों पर कोई अंतिम निर्णय लेने की जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष शरद पवार पर छोड़ दी गई। इन मंत्रियों ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था।
पार्टी की राज्य इकाई ने अजित पवार के चाचा और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को इन इस्तीफों पर अंतिम निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है। वह मौजूदा गतिरोध का कोई समाधान निकालने के लिए शुक्रवार को मुम्बई में होंगे। अजित पवार के इस्तीफे पर अंतिम निर्णय लेने के अलावा शरद पवार राकांपा के 19 अन्य मंत्रियों के इस्तीफों पर भी विचार करेंगे, जिन्होंने पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष मधुकर पिचड़ को अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें