गेहूं की बुवाई और सिंचाई के लिए बिजली की मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने विद्युत विभाग को ग्रामीण इलाकों में 10 घंटे बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। गावों को जहां एक सप्ताह रात में लगातार 10 घंटे बिजली मिलेगी, वहीं अगले सप्ताह दिन में लगातार 10 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी। अभी तक गांवों को छह से आठ घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो रही थी।
उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के निदेशक ए. पी. मिश्रा ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, "गांवों को 10 घंटे बिजली आपूर्ति का नया शिड्यूल लागू कर दिया गया है, जो 30 नवंबर तक लागू रहेगा। इस तिथि को इसकी समीक्षा की जाएगी।" उन्होंने कहा, "बिजली उपलब्धता बढ़ने पर गांवों को 30 नवंबर के बाद 10 घंटे से अधिक बिजली दी जा सकती है।"
गेहूं की बुवाई और सिंचाई के मद्देनजर गांवों में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है, जबकि मौसम ठंडा होने से शहरों में बिजली की मांग घटी है, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने गांवों में बिजली आपूर्ति बढ़ाने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें