उत्तर प्रदेश में गांवों को 10 घंटे बिजली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 नवंबर 2012

उत्तर प्रदेश में गांवों को 10 घंटे बिजली


गेहूं की बुवाई और सिंचाई के लिए बिजली की मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने विद्युत विभाग को ग्रामीण इलाकों में 10 घंटे बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। गावों को जहां एक सप्ताह रात में लगातार 10 घंटे बिजली मिलेगी, वहीं अगले सप्ताह दिन में लगातार 10 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी। अभी तक गांवों को छह से आठ घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो रही थी।

उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के निदेशक ए. पी. मिश्रा ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, "गांवों को 10 घंटे बिजली आपूर्ति का नया शिड्यूल लागू कर दिया गया है, जो 30 नवंबर तक लागू रहेगा। इस तिथि को इसकी समीक्षा की जाएगी।" उन्होंने कहा, "बिजली उपलब्धता बढ़ने पर गांवों को 30 नवंबर के बाद 10 घंटे से अधिक बिजली दी जा सकती है।"

गेहूं की बुवाई और सिंचाई के मद्देनजर गांवों में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है, जबकि मौसम ठंडा होने से शहरों में बिजली की मांग घटी है, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने गांवों में बिजली आपूर्ति बढ़ाने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं: