दीपावली सम्पन्न
रौशनी का त्योहार दीपावली श्रद्धा व उल्लास पूर्वक शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। घर, दूकान, ऑफिस और व्यवसायिक प्रतिष्ठानो पर श्रद्धापूर्वक लक्ष्मी पूजा शाम से रात तक होती रही। दीपों व रंग बिरंगी रोशनी से पूरा क्षेत्र उजाले में तब्दिल रहा। बच्चो ने जमकर आतिशबाजी का आन्नद लिया साथ ही विभिन्न प्रकार के पकवानो व मिठाईयों के लजीज स्वाद का आनन्द भी लोगों ने लिया। धन प्राप्ति ,सुख ,सम्पत्ति के लिए दीपावली पर लक्ष्मी -गणेश जी की पूजा -अर्चना श्रद्धापूर्वक से लोगो ने की ।
मुख्यमंत्री की योजना को दिखाया ठेंगा, दिन दहाड़े वन सम्पदा की कटाई
हरित बिहार नीतीश कुमार का सपना है ,जिसके लिए एक तरफ राज्य सरकार पर्यावरण को बढावा देने व पेड़ को लगाने पर करोड़ो रूपयंे खर्च कर रही है तो दूसरी ओर पुलिस -प्रशासन व वन विभाग की निष्क्रियता के कारण जंगली क्षेत्रो से अवैध रूप से हरे पेड़ो की कटाई का अवैध धंधा जोरो पर है। अवैध रूप से पेडों की कटाई करने तथा काटे पेड़ो को सुरक्षित स्थानो तक पहुंचाने का खेल रात के अंधेरो मंे दूर दिन के उजाले में भी बदस्तूर जारी है। ऐसा ही नजारा मंगलवार को सहोदरा थानाक्षेत्र के जमुनिया बाजार के करीब देखा गया, जहां अपराह्न के तीन बजे के आसपास ट्रैक्टर टेलर पर लदी लकड़ी की खेप सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का खेल जारी था। उल्लेखनीय है कि भारत नेपाल सीमावर्ती इलाके के मंगूराहा वन क्षेत्र से पेड़ो की अवैध कटाई तथाकथित प्रशासनिक संरक्षण में बदस्तूर जारी है। लेकिन वन विभाग व स्थानीय पुलिस के अधिकारी इसकी खोज खबर लेना तक मुनासिब नही समझते । सीमावर्ती इलाको में तैनात सीमा सशस्त्र बल के जवान भी हरेे पेड़ की कटाई पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रहे है और ट्रैक्टर टेलर पर लदे लकड़ियो की खेप देखी जा सकती है । बुद्धिजीवियो की माने तो प्रशासन के आँख मूंदे बगैर परिन्दा भी पर नही मार सकता तो लकड़ियो की तस्करी कैसे संभव है वो भी दिन के उजाले में , यह एक यक्ष प्रश्न है?
मारपीट
शिकारपुर थाना के चमुआ गांव में चापाकल तोड़ने के विवाद को लेकर दो सगे भाइयो में संघर्ष के बाद उभयपक्ष शिकारपुर थाना में एक आवेदन दिया है । इस बाबत पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । ग्रामीण सूत्र. बताते है कि फूलेना मांझी के आंगन में चापाकल को इसके भाइ नरसिंह मांझी तथा मंजू मांझी ने गाली गलौज किया और मारपीट की। उसके बाद फूलेना ने अपनी भाभी और भाई के विरूद्ध शिकारपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है ं।
जनता दरबार का आयोजन
अनुमण्डल कार्यालय में बुधवार को एसडीएम महमूद आलम के जनता दरबार में फरियादियो की भीड़ उमड़ पड़ी जिसमें आवेदन देते हुए लौरिया प्रखण्ड के भुलन यादव ने अपने आवेदन में बतया है कि रघुनाथ प्रसाद यादव की मौत के बाद से पहली पत्नी पेंशन उठाती थी उसके मौत के बाद दूसरी पत्नी प्यारी देवी पहली पत्नी के नाम से पेंशन उठा रही है। इसकी जांच करने की मांग भुलन यादव ने की हैं। दरबार में दूसरा मामला आया एक ऐसी भूमि विवाद का जिसमें दूसरे की जमीन बेंच दी गयी और अब कब्जे की बात को लेकर मामला का पेंच फंसा हैं । मामला डुमरिया पंचायत का है जहां मनोज कुमार राय ने रंगी राम को जमीन बेच दिया जिसपर खाता खेसरा गलत है। रंगी राम ने जनता दरबार में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। शिवजी साह सरपंच मैनाटांड ने चंद्रीका डीलर के विरूद्ध राशन किराशन के वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से न्याय की गुहार लगायी है।
ग्रामवार दी जाएगी खेती की जानकारी
गेहुं की श्रीविधि की खेती के लिए किसानो को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 21, 22 और 23 को पंचायतवार बीज का वितरण किया जाएगा और किसानो को तकनिकी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी । किसान अधिक से अधिक पैदावार उपजाए,इसके लिए 21 नवम्बर को बरवा बरौली, सेमरी, मनवा परसी, मल्दहिया, पोखरिया, कुकुरा, डुमरीया, हरदीटेढा में 22 नवम्बर को भसुरारी, महुआवा, विनवलिया, भभटा, सुगौली, पुरैनिया, नौतनवा, चमुआ, शिकारपुर में 23 नवम्बर को चम्पापुर रखही, भेडिहरवा, कुण्डिलपुर, बनवरिया, धुमनगर, राजपुर तुमकडिया, परोरहा, केसरिया और शेरहवा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वही दूसरी तरफ बीज ग्राम के लिए प्रखण्ड के 12 गांव का चयन किया गया ह,ै वहां के सभी चयनीत किसानो को 50 प्रतिशत के अनुदान पर बीज का वितरण किया जाएगा।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें