नरकटियागंज (बिहार) की खबर (15 नवम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 नवंबर 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (15 नवम्बर )


गुरूवार की सुबह मठमंझरिया नहर में एक युवक की लाश लोगो ने देखी और यह समाचार क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी । एक युवक जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष बतायी गयी है,उसके चेहरे पर दॉयी ओर जख्म के निशान है। सीताराम पासवान ने उसकी पहचान अपने भतीजा के रूप में किया है। ंग्रामीण बताते है कि उसके पिता को वर्षो पूर्व कुष्ठ रोग हुआ था। उस कारण वह सुन्दरपुर रक्सौल चला गया, उसके बाद से मृतक प्रयाग पासवान का गॉव में आना जाना होता था तथा वह अपने चाचा के घर रहा करता था। इस बात की खबर जब गौनाहा के थानाध्यक्ष किरणशंकर को मिली तो वे अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए बेतिया भेज दिया।

--------------------------------------------
शिकारपुर थाना अन्तर्गत नगर परिषद के दिउलिया में नगर पार्षद मुन्ना पासवान पर रफी मियां समेत दर्जनो अज्ञात अपराधियो द्वारा जानमारने की नियत से नलकटी और हथियार द्वारा जान मारने का प्रयास किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना पासवान पर बुधवार की रात भोजन कर सोने जाने के दौरान रफी मियां समेत दर्जनो अज्ञात ने उनपर गोली चलायी। गोली चलने की आवाज पर मुहल्ले के लोगो  के आने तक अपराधी हडबडी में एक मोटर साईकिल हीरो होण्डा जिसका नम्बर बी आर 22 बी 3602 छोड़कर फरार हो गये। नागरिको ने पुलिस को सूचना दिया तो पुलिस ने उक्त मोटर साईकिल को अपने कब्जे में लेते हुए रफी मियां के छोटे मियां को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रहीं है।

----------------------------------------------
शहर में चित्रगुप्त आदि मंदिर पाण्डेय टोला में  असीम श्रद्धा और भक्ति के साथ शांतिपुर्ण ढंग से चित्रगुप्त पुजा सम्पन्न हो गया। जिसमें कायस्थ परिवार के अलावे कलम चलाने वाले तमाम बिरादरी के लोगो ने शिर्कत किया। उक्त मौके पर मौजूद चित्रगुप्त आदि मंदिर प्रबंध कमिटी के संरक्षक आलोक प्रसाद वर्मा के अलावे मधूप वर्मा, शीला वर्मा, अवध किशोर सिन्हा, दिलीप कुमार, रंजीत वर्मा, डॉ.विजय सिन्हा, मनोरंजन प्रसाद वर्मा, त्रिभुवन प्रसाद और सुजय कुमार चित्रांश  ने उनकी प्रतीमा पर पुषांजलि अर्पित की।

------------------------------------------------
भाई बहन का त्योहार भैयादूज भारत और नेपाल में बडे ही धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इसके पूर्व महिलाओं ने गोवर्धन पूजा की और बहनो ने परम्परा पूर्वक भाइयो को श्राप दिया उसके बाद उनके लम्बी उम्र की कल्पना की। बहनो ने भाइयो को शापित करने के उपरान्त अपनी जिह्वा को कांटा चुभाकर कोसा कि अपने भाई को क्यो शापित किया। पूजा के उपरान्त बहनो ने अपने भाईयो को बाजरा खिलाया और उनके शरीर को बज्र की माफिक बनाये रखने और भौजाइयो को सुहागन बने रहने की कामना की। नेपाल की बहने भाई टीका के नाम से इस त्योहार को बडे ही श्रद्धा से मनाया ।

कोई टिप्पणी नहीं: