गुरूवार की सुबह मठमंझरिया नहर में एक युवक की लाश लोगो ने देखी और यह समाचार क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी । एक युवक जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष बतायी गयी है,उसके चेहरे पर दॉयी ओर जख्म के निशान है। सीताराम पासवान ने उसकी पहचान अपने भतीजा के रूप में किया है। ंग्रामीण बताते है कि उसके पिता को वर्षो पूर्व कुष्ठ रोग हुआ था। उस कारण वह सुन्दरपुर रक्सौल चला गया, उसके बाद से मृतक प्रयाग पासवान का गॉव में आना जाना होता था तथा वह अपने चाचा के घर रहा करता था। इस बात की खबर जब गौनाहा के थानाध्यक्ष किरणशंकर को मिली तो वे अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए बेतिया भेज दिया।
--------------------------------------------
----------------------------------------------
शहर में चित्रगुप्त आदि मंदिर पाण्डेय टोला में असीम श्रद्धा और भक्ति के साथ शांतिपुर्ण ढंग से चित्रगुप्त पुजा सम्पन्न हो गया। जिसमें कायस्थ परिवार के अलावे कलम चलाने वाले तमाम बिरादरी के लोगो ने शिर्कत किया। उक्त मौके पर मौजूद चित्रगुप्त आदि मंदिर प्रबंध कमिटी के संरक्षक आलोक प्रसाद वर्मा के अलावे मधूप वर्मा, शीला वर्मा, अवध किशोर सिन्हा, दिलीप कुमार, रंजीत वर्मा, डॉ.विजय सिन्हा, मनोरंजन प्रसाद वर्मा, त्रिभुवन प्रसाद और सुजय कुमार चित्रांश ने उनकी प्रतीमा पर पुषांजलि अर्पित की।
------------------------------------------------
भाई बहन का त्योहार भैयादूज भारत और नेपाल में बडे ही धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इसके पूर्व महिलाओं ने गोवर्धन पूजा की और बहनो ने परम्परा पूर्वक भाइयो को श्राप दिया उसके बाद उनके लम्बी उम्र की कल्पना की। बहनो ने भाइयो को शापित करने के उपरान्त अपनी जिह्वा को कांटा चुभाकर कोसा कि अपने भाई को क्यो शापित किया। पूजा के उपरान्त बहनो ने अपने भाईयो को बाजरा खिलाया और उनके शरीर को बज्र की माफिक बनाये रखने और भौजाइयो को सुहागन बने रहने की कामना की। नेपाल की बहने भाई टीका के नाम से इस त्योहार को बडे ही श्रद्धा से मनाया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें