निर्माण कार्यों में रखें गुणवत्ता का ध्यान
- परख वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
छतरपुर, प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आर परशुराम द्वारा आज प्रदेश के महत्वाकांक्षी परख कार्यक्रम के तहत मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश के कमिश्नरों एवं कलेक्टरों से रूबरू होकर प्रदेश के विकास के लिए कई निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में चल रहे फीडर सेपरेशन एवं अन्य निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने दीपावली का त्योहार प्रदेश में शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं अपनी ओर से अधिकारियों को बधाई दी। वीडियो कॉन्फ्रेंस में उन्होंने प्रदेश में आयोजित की गई एवं भविष्य में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि विभिन्न उद्योग स्थापित करने हेतु उद्योगपतियों के लिए प्रदेश में भूमि आवंटित करने की कार्यवाही कलेक्टरों द्वारा प्रारंभ कर दी जाये। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अवगत कराया गया कि खजुराहो में इस वित्तीय वर्ष में भी 2010 की तरह इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जायेगा। कॉन्फ्रेंस में प्रदेश में कृषि, स्वास्थ्य, मनरेगा आदि की भी समीक्षा की गई। जिला मुख्यालय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भावना वालिम्बे, अपर कलेक्टर श्री जेके श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
छतरपुर में सैनिक भर्ती रैली का आयोजन 10 दिसम्बर से
- व्यवस्थाओं हेतु कलेक्टर ने ली बैठक
छतरपुर, आगामी 10 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक छतरपुर में सेना में भर्ती हेतु सैनिक भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रदेश के 10 जिलों के प्रतिभागी भाग लेंगे। यह भर्ती रैली बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में आयोजित होगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रैली की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेके श्रीवास्तव, परियोजना अधिकरी शहरी विकास अभिकरण श्री रिंकार पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री बहुगुणा ने बैठक में बताया कि भर्ती रैली में छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया, भिण्ड, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, मुरैना एवं ग्वालियर जिले के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। रैली के प्रथम दिन 10 दिसम्बर को छतरपुर जिले के अभ्यर्थियों की शारीरिक नापतौल की जायेगी। भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 16 से 21 वर्ष के बीच तथा उंचाई 167 सेंटीमीटर होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। उन्होंने बताया कि 11 दिसम्बर को भिण्ड, 12 दिसम्बर को श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, 13 दिसम्बर को ग्वालियर, 14 दिसम्बर को मुरैना जिले के अभ्यर्थी रैली में शामिल हो सकते हैं। 15 दिसम्बर को उक्त सभी जिलों के अभ्यर्थियों के लिए नर्सिंग असिस्टेंड एवं टेक्नीकल ट्रेड्स की भर्ती होगी। 16 दिसम्बर को चयनित अभ्यर्थियों का एटीट्यूट टेस्ट आयोजित होगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज एवं गरीबी रेखा सूची में शामिल होने की जानकारी के प्रमाण पत्र लाना होंगे। कलेक्टर ने अधिकारियों को रैली की व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें