अफगानिस्तान के विभिन्न प्रांतों में शनिवार से चल रही सुरक्षा कार्रवाइयों में अभी तक कम से कम 16 तालिबान आतंकवादी मारे जा चुके हैं, जबकि आठ घायल हो गए हैं। यह जानकारी अफगान आंतरिक मंत्रालय ने रविवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया, "सेना और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नेतृत्व वाली गठबंधन फौजों से सर्मथन प्राप्त अफगान पुलिस ने काबुल, लघमन, फरयाब, कंधार, जाबुल, वर्दक, गजनी और हेलमंड प्रांतों में 14 सुरक्षा अभियान शुरू किए हैं।"
"बीते 24 घंटों में 16 हथियारबंद तालिबान आतंकवादी मारे जा चुके हैं और चार अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें