नरकटियागंज (बिहार) की खबर (17 नवम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 नवंबर 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (17 नवम्बर )


मारपीट में डेढ दर्जन पर मामला दर्ज

गौनाहा थाना क्षेत्र के माधोपुर बैरिया गाँव में दो पक्षो के बीच आपसी बहस के दौरान हुई मारपीट में डेढ दर्जन पर प्राथमिकी दर्ज। सूत्र बताते है कि गैसुल आजम माधोपुर चौक पर जा रहे थे इसी दौरान दोनो के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस प्रारम्भ हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। उसके बाद गैसुल आजम ने बाबू जान अंसारी, मोजबीर, कादिर, बसर अली, हसमुद्दीन, बबलू शेख, डबलू शेख, गामा शेख, सेराज शेख, लालबाबू शेख, नसरूल शेख और सजरूल हक को नामजद करते हुए काण्ड संख्या 58/12 दर्ज कराया है वही दूसरी ओर बाबूजान अंसारी ने गैसुल आजम, शरीयत खां, भोला खां, आलमगीर खां, नन्दू यादव और गोपाल शर्मा को नामजद करते हुए काण्ड संख्या 59/12 दर्ज कराया है ं। मामले के अनुसंधानक सुरेश कुमार ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही हैं।

अपहृता सबरून नेशा की खोज हुई तेज, जनता से मदद की अपील

सबरून नेशा
शिकारपुर थानाक्षेत्र के चेंगवना गाँव की सबरून नेशा का महिनो पूर्व अपहरण कर लिया गया है। इस संबंध में शिकारपुर थाना काण्ड संख्या 237/12 दर्ज हैं। पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है अलबता सबरून नेशा का कोई पता नही चला। मुजफ्फरपुर की नवरूणा का मामला तो काफी उछला लेकिन परिणाम सिफर रहा। इसी तरह का एक मामला शिकारपुर थाना के चेंगवना गांव में घटी है, सबरूना के साथ जिसका कोई पता पुलिस नही लगा सकी है, अन्ततोगत्वा शिकारपुर थानाध्यक्ष ने आमजनों से सबरून को ढंूढने में मदद की अपील की है। पुलिस सूत्रो के अनुसार सबरून का अपहरण तीन चार माह पूर्व उसके घर से हुआ। उसके पिता अमीन मियां ने इस संबंध में गुडडू राही समेत अन्य को नामजद किया है, लेकिन उसका कोई अता पता नही चल सका है । थानाध्यक्ष ने अपील की है कि सबरून नेशा के संबंध में यदि कोई पुलिस की मदद करता है तो उसकी सूचना पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी और उसे विभागीय पुरस्कार भी दिया जाएगा।

भाजपा नेत्री ने की जुआ पर रोक लगाने की अपील

स्थानीय शिकारपुर थाना में शहर की प्रसिद्ध भाजपा नेत्री जुही यास्मिन ने एक आवेदन देकर जुआ पर रोक लगाने की मांग शिकारपुर थानाध्यक्ष से की है। बताते है कि शहर में पुलिस चौकसी के बावजूद जुआ का खेल जोरो पर है। इस बाबत शिकारपुर थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि उनके आवेदन पर गंभीरता से जांच की जा रही हैं। सूत्रो का कहना है कि जुआ से संबंधित जानकारी जुही यास्मिन को पुर्व से है और शिवगंज मंे इसका संचालन वार्ड नं.16 में संचालित था। पूरे प्रकरन की जांच की बात करने वाली भाजपा नेत्री काफी गंभीर हैं।

राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस मनाया गया
  • संवाददाता हुए सम्मानित


शहर के संत पॉल्स हाई स्कूल में राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर शहर के वरीय संवाददाताओं समेत करीब एक दर्जन संवाददाताओ को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में राजेन्द्र प्रसाद यादव, अवध किशोर सिन्हा, कमलेश्वर पाठक, अवधेश कुमार शर्मा, सुजीत कुमार, प्रभात कुमार मिश्र, गौतम कुमार गुप्ता, चन्द्रमोहन प्रसाद यादव, सतीश कुमार पाण्डेय, दीप नारायण शर्मा, विपुल कुमार, राजेश कुमार व उमेश्वर पाठक मुख्य हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सतीश चन्द्र दूबे,विश्वनाथ प्रसाद बीए. समेंत वरीय संवाददाताओ ने दीप प्रज्ज्वलीत कर किया। पत्रकारिता दिवस पर उसके इतिहास और वर्तमान हालात पर विशद् चर्चा किया गया । वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता पहले मिशन था अब कॉरपोरेट्स का व्यवसाय बन गया है। व्यवसायिकता पूर्णतः हावी है, पत्रकार पहले पत्रकार थे अब स्ट्रींगर, प्रतिनिधि, संवाददाता और न्युज सोर्स बन कर रह गये है, पहले पत्रकार वकील, डॉक्टर और समाज के सम्पन्न लोग हुआ करते थे और वे खबरो को प्रेस तक भेजा करते थे। अब पत्रकारिता के मायने बदल गये हैं, वे सिर्फ खबर नही देते बल्कि विज्ञापन और सर्कुलेशन की जिम्मेदारी उनके कंधो पर होती है। लोकशाही पर तंत्रशाही हावी हो गयी है । अधिकारी पत्रकारो को मासिक सम्मेलन में नही बुलाते इतना ही नही कहीं-कहीं तो यह परम्परा ही खत्म हो गयी है। तथा कथित बुद्धिजीवियो को यह पढाया जाता है कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, पर क्या वे बता सकते है कि लोकतंत्र में पत्रकारिता को चौथे स्तंभ की मान्यता कहाँ प्राप्त है ? सरकार ने संविधान में प्रेस को स्वतंत्र इसलिए नही किया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सबकुछ खोलकर रख दिया जाता, लेकिन पत्रकारिता आज सरकार की पिछलग्गू बनकर रह गयी है क्योकि व्यवसायिकत की होड़ ने उसको कहीं का नही छोड़ा है। सरकार की मुखालिफ खबरो के छापे जाने पर उस अखबार को करोड़ो का विज्ञापन नही मिलेगा। यदि संवाददाता स्वयं में रचनात्मक बदलाव लाते है तो प्रेस चलाने वाले तमाम कॉरपोरेट्स, सम्मान और अच्छी तन्ख्वाह अवश्य देने को मजबूर होंगे। संत पौल्स हाई स्कूल की छात्राएं प्रिया शमार्, रिचा शर्मा, शिवानी तुल्श्याम, अनु रानी, निवेदिता और पल्लवी ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। पत्रकारो के अलावे विधायक सतीश चन्द्र दुबंे, दीपक मणि त्रिपाठी(अधिकवक्ता), समाजसेवी विश्वनाथ प्रसाद बीए. प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बीबी निराला और नरकटियागंज कैथोलिक चर्च के फादर पॉल ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वनाथ प्रसाद और संचालन संजीव कुमार तिवारी ने किया । आयोजक प्रदीप कुमार उर्फ दीपू ने धन्यवाद ज्ञापन किया और भविष्य में और बेहतर कार्यक्रम करने का आश्वासन भी दिया।



(अवधेश कुमार शर्मा) 

कोई टिप्पणी नहीं: