नरकटियागंज (बिहार) की खबर (18 नवम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 नवंबर 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (18 नवम्बर )


महंगाई पर भारी पड़ा आस्था और दूकानो पर लोगो की उमड़ी भीड़

बिहार और पूर्वी उŸार प्रदेश के लोक आस्था का महापर्व छठ के मौके पर बाजार में रौनक देखी और आस्था महंगाई पर भारी पड़ता नज़र आया। हालाकि शहर में भीड़ काफी थी अलबŸाा प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण भीड़ वाले इलाकों में हल्के वाहन घुसते दिखे जिससे लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ी। हालात यही रहे तो छठ घाट पर भी वाहनो के जाने का सिलसिला जारी रहेगा और छठव्रतियो को भारी परेशानी उठानी पडेगी। शहर में गाँव और स्थानीय क्षेत्र के लोगो की भारी भीड़ उमड़ती रही। आसमान छूती कीमतो के बावजूद लोगो ने जमकर खरीददारी की। कपडे़ की दूकानो, दर्जी, रेडिमेड और किराना की दूकानो पर छठ पर्व के सामानो की खरीददारी करती महिलाओं की लम्बी कतारे दो दिनो से लगातार देखने को मिल रही है । एक ओर महंगाई चरम पर है, तो दूसरी ओर आस्था की पराकाष्ठा भी दिख रही है। शहर में सेव 80 रूपये प्रतिकिलो, केला 15-25 रूपये दर्जन, कच्चा केला 15-30 रूपये दर्जन, गोभी 10-16 रूपये प्रतिकिलो, बैंगन 8-12 रूपये प्रतिकिलो, अदरख 15-30 रूपये प्रतिकिलो, सिंघाड़ा 15-30 रूपये प्रतिकिलो, बोड़ी(बीन्स) 30 रूपये प्रतिकिलो, मूली 5-30 रूपये प्रतिकिलो, अरूआ और सुथनी 30 रूपये प्रतिकिलो, निंबू 5-10 रूपये  प्रत्येक की दर से बिकता नजर आया और लोगो की हुजूम वहां उमड़ती नजर आयी।

लिंक फेल, एटीएम उपभोक्ता हुए परेशान

त्योहारो का मौसम है और बैंक की उदासीनता भी इसे यूं कहें कि एक करेला दूजे नीम चढा तो अतिश्योक्ति नही होगी। शहर में पंजाब नेशनल  बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, उŸार बिहार ग्रामीण बैंक, सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की शाखाएँ कार्यरत है। शहर में इतने बैंक होने के बावजूद सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक के चार एटीएम ही कार्यरत है। चार एटीएम होने के बावजूद रविवार को तीन एटीएम कार्यरत रहे है, दोपहर के बाद मात्र दो एटीएम की कार्य कर सके क्योंकि एक एटीएम कैश आउट हो गया। उपभोक्ता रेलवे स्थित एटीएम से चीनी मिल एटीएम तक सामानो की खरीद के लिए हाथो में कार्ड लिए दौड़ते रहे। 

(अवधेश कुमार शर्मा) 

कोई टिप्पणी नहीं: