नरकटियागंज (बिहार) की खबर (20 नवम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 नवंबर 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (20 नवम्बर )


मानवता हुई शर्मसार, तीन वर्षीया के साथ बलात्कार

सोमवार की शाम पूरा शहर छठ पूजा के उत्सव में सराबोर था और लाउडस्पीकरो से छठ गीतो की धूम थी । इसी का लाभ उठाकर एक वहशी ने एक तीन वर्षीया मासूम के साथ दुष्कर्म को अंजाम देकर मानवीय मूल्यो को तार तार कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड नम्बर 16 निवासी किशोर चौधरी की करीब 3 वर्ष की मासूम बच्ची शाम 6 बजे से लापता हुई। मंगलवार की सुबह उसे खून से लथपथ रक्सौल और भिखनाठोरी रेलवे लाईनो के बीच एक पानी भरे गड्ढे सें फिदा नामक व्यक्ति लाया और पूरब केबिन के उŸार में रहने वाले भिखारियो में उषा देवी पति मोहन राउत लेप्रोसी कॉलोनी मंगूराहा गौनाहा को सौंप दिया। उषा ने दूसरे भिखारी गोपाल शर्मा गुरचुरवा मझौलिया के सहयोग से पता किया कि किशोर चौधरी की बेटी लापता है जो बगल के ही पोखरा के पूरब तट के किनारे रहते हैं। इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को मिली वे सरकारी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर को दिखाया। डॉ. चन्द्रभूषण ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उक्त लड़की को बेतिया रेफर कर दिया। अस्पताल सूत्रो के अनुसार पीड़िता के अंगो पर गहरे जख्म देखे गये और ठुड्ढी पर कटा हुआ पाया गया, उक्त लडकी को तेज बुखार भी था। घटना की खबर पाकर पुलिस सक्रिय हुई और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार तथा थानाध्यक्ष शिकारपुर हिमांशु कुमार सिंह अपने सहयोगियो के साथ घटना स्थल पर पहुंचे । जहाँ लड़की के खून लगे कपड़े और लुंगी का टुकड़ा और चप्पल बच्ची का बरामद किया गया। उसके बाद भिखारी गोपाल शर्मा तथा उषा देवी से पूछताछ की गयी। इस बावत अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और उसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है।

छठ घाट से दो महिलाएं पहंची अस्पताल

शहर में छठ के त्योहार के दौरान दो महिलाओं के घायल होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार निवासी भोला प्रसाद केजरीवाल की  59 वर्षीया पत्नी विमलादेवी केजरीवाल सुबह का अर्ध्य देकर लौट रही थी और आराम करने के लिए हाई स्कूल चौक स्थित चबूतरा पर आराम करने बैठी और लुढक कर घायल हो गयी । परिजनो ने उन्हे सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां मौजूद डॉ.चन्द्रभूषण ने उनका इलाज किया और बताया कि रक्तचाप की बीमारी के वजह से ऐसा हुआ। दूसरी ओर प्रकाशनगर निवासी रामेश्वर प्रसाद की 55 वर्षीया पत्नी किरण देवी अर्ध्य देने के लिए नदी में खड़ी हुई और अर्ध्य के बाद बेहोश हो गयी । परिजनो ने उन्हे सरकारी अस्पताल में पहंचाया और डॉ.चन्द्रभूषण ने उनका ईलाज किया । दोनो महिलाए खतरे से बाहर है, जिन्हे देखने के लिए नप उपसभापति गुडडू अग्रवाल अस्पताल पहुंचे और परिजनो को सान्त्वना दी।

घायल

शिकारपुर थाना के धूमनगर में आपसी विवाद को लेकर हुई दो गुटो में झड़प के दौरान पांच लोगो के जख्मी होने की खबर है । बताते है कि शेख हारून, नुर नेशा, समीर आलम, और हसीना खातून, बबलू महम्मद के बीच आपसी मामलो को लेकर विवाद अहले सुबह शुरू हुआ, जिसमें दो महिला समेंत पांच जख्मी हो गये । जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में किया गयां।

एक जख्मी

शिकारपुर थाना के मंगरहरी गांव में घान की फसल देखने जा रहे किसान को चार लोगो ने घेर कर पिटा। बताते है कि मंगरहरी बैरिया निवासी कमरूल मियां को घात लगाकर बैठे शिव प्रसाद, भूखल, सूखल चौधरी और शमशाद मियां ने गाँव के बाहर निकलते ही कमरूल को चारो ओर से घेर लिया और उसके बाद उसकी जमकर पीटायी कर डाली। कमरूल ने शिकारपुर थाना में इस बावत एक आवेदन दिया है जिसकी छानबीन पुलिस कर रही है। 

डॉ. मंगल प्रसाद पंचतत्व में विलीन

स्थानीय शहर के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ.मंगल प्रसाद उर्फ उमा शर्मा का देहान्त विगत बुधवार की देर शाम हो गयी। बताते है कि असाध्य रोगों की चिकित्सा में उन्हे महारथ हासिल थी। शहर के वरीय भाजपा नेता रामेश्वर प्रसाद सरार्फ उर्फ मुन्ना सर्राफ की पुत्री के आँख को बचाने में उन्होने अहम रोल अदा किया था। पारिवारिक सूत्र बताते है कि वे भोजन के उपरान्त सो गये और सोये रह गये। गुरूवार को उनकी अन्येष्ठि सनातन रस्म के साथ हरबोड़ा नदी के तट पर सम्पन्न हो गया। उनकी शव यात्रा में शहर के नगर पार्षद व अन्य गणमान्य शामिल हुए । वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये है । शहर के बुद्धिजीवियो ने उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की। इन दिनो वे इण्डेन द्वारा केवाईसी मांगे जाने पर खुश थे लेकिन जबरन बैंक खाता मांगे जाने से खासे नाराज थे, उनका मानना था कि जो लोग सब्सिडी नहीं लेना चाहते है, उनसे बैंक अकाउन्ट क्यों मांगा जा रहा है ? इसे तो गरीब लोगो और कामकाजी लोगो को सिर्फ परेशानी हो रही हैं।


(अवधेश कुमार शर्मा) 





कोई टिप्पणी नहीं: