विएना स्थित अंतर्राष्ट्रीय प्रेस संस्थान (आईपीआई) ने कहा है कि इस वर्ष अपने काम के दौरान कुल 119 पत्रकारों की हत्या हुई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक जब से आईपीआई ने इसका रिकॉर्ड रखना शुरू किया तब से यानी 1997 के बाद से यह सर्वाधिक आंकड़ा है।
आईपीआई ने कहा है कि इससे साफ पता चलता है कि 'जानकारी का खुलासा रोकने' के लिए पत्रकारों को अधिक निशाना बनाया जा रहा है। आईपीआई ने कहा कि सीरिया के बाद सोमालिया भी पत्रकारों के लिए खतरनाक है, जहां 2012 में 16 पत्रकारों की मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें