समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कार्यकतरओ से कहा कि लोकसभा चुनाव के समय को लेकर कई दुविधाएं हैं पर जब भी चुनाव हों हमें पूरी ताकत से उतरना और जीत हासिल करनी है। लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में कार्यकतरओ को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा, लोकसभा चुनाव की सम्भावना 2013 में भी है अन्यथा 2014 में तो होंगे ही। सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दलों में भी इस पर दुविधा है, लेकिन समाजवादी पार्टी के सामने कोई दुविधा नहीं है। चुनाव चाहे जब हों हमने पहले से अपनी तैयारी कर रखी है।
यादव ने कार्यकतरओ का आह्वान किया कि वे अब बिना देर किए अपने-अपने क्षेत्र में डट जाएं और सरकार के जनहित के फैसलों से क्षेत्रीय मतदाताओं को अवगत कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ता मतदाता सूची में मतदाता बढ़वाने का भी काम करें। मुलायम ने कार्यकतरओ से कहा, "लोकसभा के चुनाव में हमारी असली परीक्षा होनी है। हमें बीते विधान सभा चुनावों की तरह लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को जिताना होगा तभी दिल्ली में हमारी ताकत दिखेगी।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें