2014 चुनाव के लिए राहुल को बड़ी जिम्मेदारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 नवंबर 2012

2014 चुनाव के लिए राहुल को बड़ी जिम्मेदारी


राहुल गांधी को वर्ष 2014 में होने वाले आम चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें कांग्रेस समन्वय समिति में शामिल किया गया है। इस समन्वय समिति का गठन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया है। कांग्रस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने एक बयान में कहा कि राहुल गांधी को 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए समन्वय समिति में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि राहुल पहले से ही वास्तविक रूप से पार्टी में दूसरे नंबर का ओहदा रखते हैं। 

इस समिति में राहुल के अलावा सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल, पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी, दिग्विजय सिंह, मधुसूदन मिस्त्री और ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश को शामिल किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके अलावा तीन उप समूह का गठन किया है जो चुनाव पूर्व गठबंधन, घोषणापत्र एवं सरकारी कार्यक्रम और संचार एवं प्रचार के मामले को देखेगा। चुनाव पूर्व गठबंधन उप समूह में रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी, पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली, युवा मामलों के मंत्री जितेंद्र सिंह शामिल हैं। इसके अलावा वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, मोहन प्रकाश और मुकुल वासनिक भी समूह में सदस्य होंगे। 

घोषणापत्र एवं सरकारी कार्यक्रम उप समूह में एंटनी के अलावा वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा शामिल किए गए हैं। इस समूह में कांग्रेस प्रवक्ता संदीप दीक्षित, रेणुका चौधरी, वरिष्ठ नेता अजीत जोगी, सांसद पी.एल. पुनिया और विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मोहन गोपाल होंगे। संचार एवं प्रचार उप समूह में दिग्विजय सिंह के अलावा वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी, सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी, ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला, सांसद दीपेंदर हुड्डा और सांसद भक्त चरण दास शामिल होंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: