नरकटियागंज (बिहार) की खबर (21 नवम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 21 नवंबर 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (21 नवम्बर )


शर्मनाक हादसे ़के बाद युवा जद यु ने प्रशासन को आड़े हाथो लिया

शर्मसार करने वाली घटना के बाद शहर के बुद्धिजीवियो ने पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लिया है। उल्लेखनीय है कि मासूम के साथ हुई दर्दनाक हादसा के बाद रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की उदासीनता से लोगो में काफी आक्रोश है । इस घटना को लेकर युवा जद यु की एक बैठक हरदिया चौक पर सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष जावेद अख्तर ने की। बकौल जावेद अख्तर वाकई यह शर्मनाक हादसा दिल दहला देने वाली है। जद यु के नेताओं ने कहा है कि शहर में ऐसे हवसी लोगो की पहचान की जानी चाहिए और उन्हे सख्त सजा दी जानी चाहिए। इसके लिए कमोबेश रेलवे परिसर भी कम जिम्मदार नही है, न रेलवे सुरक्षाबल और राजकीय रेल पुलिस। रेलवे अहाते में घटित यह पहली घटना नही है, रेलवे प्रशासन के लोग इस तरह की बातो पर टालमटोल का रवैया अख्तियार करतेे है। रेलवे परिसर में अवैध दूकाने रेल प्रशासन की (आदेशानुसार) देख रेख में चलती है। रेलवे के आला अधिकारी जब यहाँ पहुंचते है तो उन दूकानो को हटवा दिया जाता है। उनके जाने के बाद अधिक पेशगी पर फिर दूकाने खुलवा दी जाती है । उन दूकानो में मांस, मदिरा की दूकाने है जहाँ दिन ढलते ही शराब, कबाब और जुए का दौर शुरू हो जाता हैं। शहर में जाने का मुख्य रास्ता भी वही है लेकिन शरीफ घराने के अमीर वो गरीबो को परिवार के साथ गुजरना काफी तकलीफदेह होता है। युवा जद यु ने प्रशासन और रेल प्रशासन से इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए अवैध दूकानो और अवैध तरीके से रेलवे व शहर में अनावश्यक रूप से घूमने वालो पर रोक लगाने की मांग की है। बैठक में मुख्य रूप से मुन्ना मिश्र, सूरज चौरसिया, बबलू श्रीवास्तव, मन्नान अंसारी, संदीप कुमार, मुमताज खाँ, सुरेन्द्र यादव, दीपक कुमार, कमल किशोर तिवारी, गौतम कुमार श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र कुमार, दीपू सिंह, शकील अहमद, शक्ति पासवान, म.अनीस व अन्य शामिल हुए।

महिला समेत चार जख्मी

नरकटियागंज शहर के प्रकाश नगर मुहल्ला में आपसी विवाद में एक महिला समेत चार लोगो के धायल होने की खबर है। मिली खबर के मुताबिक ब ुधवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर सुजीत बैठा, प्रकाश बैठा,बृजेश बैठा एक दूसरे से भीड़ गये। बीच बचाव करने पहंुची प्रभावती देवी भी उसी क्रम में जख्मी हो गयी। मुहल्लेवासियो ने सभी घायलों को सरकारी अस्पताल पहंुचाया जहां उनकी प्राथमिक चिकित्सा की गयी। मारपीट के इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सूरज बैठा, शम्भू बैठा, विकास बैठा समेत सात को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।

-----------------------------------------------
गौनाहा प्रखण्ड में भारतीय जनता पार्टी की प्रखण्ड स्तरीय एक बैठक बेलसण्डी में 25 नवम्बर 2012 को आयोजित किया गया है । उक्त बैठक में पार्टी की मजबूती पर चर्चा होगी, जिसमें प्रखण्ड भाजपा के निरंजन पंजियार, रामस्नेही प्रसाद चौरसिया समेत तमाम दिग्गज शामिल होंगे।

-------------------------------------------------
एसडीएम महमूद आलम ने जनता दरबार में करीब दो दर्जन मामलो का निपटारा किया । नरकटियागंज अनुमण्डल कार्यालय में आवेदन देते हुए रंजू देवी,सुगंधी देवी शांनति देवी मुन्नी देवी उमा देवी ओर राधिका देवी ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को एक वर्ष पूर्व मुख्य मंत्री कत्या विवाह योजना का आवेदन दिया। लेकिन योजना के तरफ से हमे कोई सहायता नही मिला। दूसरी और रोआरी टोला निवासी धर्मेन्द्र पटेल चिरई देवी खुनीशय भेला राय और अन्रू ग्रामीणो ने आवेदन देते हुए बताया कि बिरती मंटियरिया में कटाव पीडित ने इन्दिरा आवास के लिए आवेदन दिा लेकिन आज तक उन्हे इन्दिरा आवास नही मिल सका । ग्राम लाकड़ सिसई निवासी रफीक अहमद ने राशन कार्ड में नाम के लिए आवेदन यिा लेकिन उसमर आज तक कार्रवाई नही हुई। दूरी और एसडीओ की बीडीओ के साथ होने वाली बैठक को स्थगित करना पडा क्योकि कोइ्र बीडीओ नही पहुंच सका।

-------------------------------------------------
शिकारपुर थाना निवासी अबुलैश ने फुलवरिया सेखवनिया निवासी ने भिखू ,शेख मुस्तफा समेत तीन पर मार पीट कर 20 हजार रूप्ये नकदी ओर पांच जोडी सोने चांदी के आभ्ूषण घर में घुसकर बक्सा से निकाल लिया । इस सम्बन्ध में अबुलैस ने शिकारपुर थाना को आवेदन दिया है जिसपर शिकारपुर थना काण्ड संख्या 380/12 दर्ज कर लिया गया है।


(अवधेश कुमार शर्मा) 

कोई टिप्पणी नहीं: