नरकटियागंज (बिहार) की खबर (22 नवम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 नवंबर 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (22 नवम्बर )


युवक ने किया खुदकुशी का प्रयास

स्थानीय शहर स्थित न्यु स्वदेशी सुगर मिल्स में बुधवार को एक युवक ने विषपान कर आत्महत्या का प्रयास किया। विषपान के कारण का पता नही चल सका है, हालाकि सरकारी अस्पताल सूत्रो के मुताबिक वह खतरे से बाहर था। मिली जानकारी के अनुसार चीनी मिल में बतौर फीटर रमाशीष शर्मा के पूत्र सोनू को काफी तामझाम के साथ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ विभिन्न दलो के लोग और समाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डाॅ.अनिल कुमार मिश्र ने सोनू का इलाज किया। प्राथमिक चिकित्सा के उपरान्त सोनू को शीघ्र ही अस्पताल से हटा दिया गया। सभी काम इतने गोपनीय ढंग से निष्पादित किये गये कि किसी को कानो कान खबर तक नही मिली। इससे स्पष्ट है कि घटना के कारणो का पता परिजनो को थी और उन लोगो ने पुलिस से कुछ छुपा लिया । हालाकि शिकारपुर थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने इस बारे में पुलिस को सूचित नही किया है। सरकारी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. चन्द्रभूषण ने बताया  िक वे अवकाश पर है, लेकिन अस्पताल में मौजूद चिकित्सक सभी प्रकार के रोगियो का इलाज करेंगे। अस्पताल के कर्मियो ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि नगर के कई पार्षद और पूर्व पार्षद और गणमान्य सोनू की इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहंुचे थे। फिलहाल उसके परिजनो ने कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है । सोनू दो भाई है एक दिल्ली रहता है और दूसरे पिता के साथ नरकटियागंज में, इस बाबत खबर यह भी फैलाई गयी कि सोनू ने अत्यधिक शराब का सेवन किया था।

18 वर्षीय सुलेमान गायब

नरकटियागंज स्थित शिकारपुर थाना कें चंेगवना से अपहृत सबरून नेशा की खोज नही कर सकी है अलबŸाा विशुनपुरवा निवासी महमूद मियां के पुत्र सुलेमान मियां के गायब होने की सूचना भी शिकारपुर थाना को मिली हैं, पुलिस मामले की तहकीकात में लगी है। मिली जानकारी के अनुसार विशुनपुरवा बैरिया निवासी महमूद मियां ने पुलिस को दिये अपने आवेदन में खुलासा किया है कि उसका बेटा सुलेमान 18 वर्ष 25 अक्टूबर 2012 से गायब है और घर नही लौटा है। उसकी तलाश पूरी रिश्तेदारी में कर ली गयी है। इस बाबत शिकारपुर थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह से दूरभाष पर संपर्क नही हो पायी मोबाईल बजती रही और वे रिसीव नही कर सके। 

जविप्र दूकानदार की अनुज्ञप्ति रद्ध

प्रखण्ड के केसरिया पंचायत के बहुचर्चित जविप्र दुकानदार के विरूद्ध अनियमितता की जनशिकायत अब सत्य पायी गयी है। उल्लेखनीय है कि मई 2012 में मुखिया आशा देवी और उप मुखिया शुभनारायण प्रसाद ने तत्कालीन बीडीओ से जाँच की मांग की थी, जिसकी जांच के बाद प्रशिक्षु आइएएस अवनीश कुमार सिंह के प्रतिवेदन और उसके बाद उच्चाधिकारियो द्वारा की गयी दुबारा जाँच के दौरान मामला जनहित में सही पाया गया। उसके बाद पुनः अनुमण्डल पदाधिकारी महमूद आलम ने जाँच किया कि डीलर कही स्थानीय राजनीति का शिकार तो नही बन रहा ! उसके बाद एसडीओ ने फिर से मामले की सुनवाई की और अन्ततः केसरिया के ग्रामीणों की शिकायत को सही ठहराते हुए श्री आलम ने डीलर दीपनारायण पटेल को राशन किरासन के वितरण में अनियमितता व कोताही बरतने के आरोप में उसकी अनुज्ञप्ति रद्ध कर दिया है।

सतवरिया में दंगल,चम्पारण के पहलवानो का दबदबा 

नरकटियागंज प्रखण्ड के कुण्डिलपुर पंचायत अन्तर्गत सतवरिया गाँव में छठ पर्व के उपरान्त आयोजित मेंले में दंगल प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। जिसमें नेपाल समेंत बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के नामवर पहलवानों ने शिर्कत किया। कुश्ती का उद्घाटन कांग्रेस नेता साधू यादव, विधायक सतीश चन्द्र दूबे, कांग्रेस नेता आलोक प्रसाद वर्मा, श्रीकान्त यादव, उप प्रमुख प्रेमनारायण, राजद के मजहर आलम और अन्य ने किया। उक्त अवसर पर पश्चिम चम्पारण के पहलवानों ने अपना जलवा बिखेरा माल्दा के राष्ट्रपति पहलवान ने गाजीपुर के मोहन पहलवान को, चम्पारण के रामबालक पहलवान ने अयोध्या के शुभनारायण पहलवान को पछाड़ा जबकि तौलाहा केेे इन्दल पहलवान ने गाजीपुर के शत्रुध्न पहलवान से काफी मशक्कत की लेकिन पछाड न सके, मुकाबला बराबरी पर छुटा। कुण्डिलपुर पंचायत में दंगल का आयोजन काफी अर्से से होता आया है। मुखिया अभय कुमार सिंह और युवा कांग्रेस नेता श्रीकान्त कुमार यादव ने बताया कि कुश्ती चम्पारण की मिट्टी में रचा बसा है । इसे देखने के लिए दूर दराज से लोग और कुश्ती से वास्ता रखने वाले लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा था। सतवरिया में मेले सा दृश्य था दुकानदारो ने अपनी दूकाने सजा रखी थी। नरकटियागंज शहर से भी दूकानदार दंगल स्थल पर अपनी दूकाने लगा रखे थे। साधू यादव ने कहा कि कुश्ती बिहार की एक पहचान है यहाँ के पहलवानो को आज भी खलीफा कहा जाता है। आयोजन समिति के आजाद हुसैन, विजय कुमार जायसवाल, योगेन्द्र कुषवाहा, नेक महम्मद शाह सुबोध भारती, रवीन्द्र राजभर व्यास शर्मा, मनोज गुप्ता, रामचन्द्र राय, राहेब लाल पटेल और अशोक राय ने बताया कि यह आयोजन आदर्श नवयुवक संघ मेला समिति के तत्वावधान में किया गया।

बिजली ने ली किशोर की जान

सहोदरा थाना के कौवाहा गाँव के किशोर मुमताज की जान विद्युत विभाग के ठिकेदारो की लापरवाही के कारण चली गयी। बताते है कि सहोदरा थाना अन्तर्गत कौवाहा गाँव के दक्षिण सरेह में विद्युत विभाग के हाई टंेशन तार के गिरने के कारण सरेह से गुजर रहा मुमताज उसकी जद में आकर मौत का शिकार बन गया। 


(अवधेश कुमार शर्मा) 

कोई टिप्पणी नहीं: