छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (22 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 नवंबर 2012

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (22 नवम्बर)


27 को आयेंगे मुख्यमंत्री श्री चैहान
  • कार्यक्रम की तैयारियों हेतु कलेक्टर ने ली बैठक

छतरपुर/22 नवंबर/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 27 नवंबर को छतरपुर जिले में आकर राजनगर में मुख्यतः जल संसाधन विभाग एवं अन्य विभागों के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन राजनगर में तहसील कार्यालय के सामने सत्ती मैंदान पर किया जायेगा। यह जानकारी कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री आगमन की तैयारी बैठक में अधिकारियों को देते हुये कार्यक्रम की तैयारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। 

कलेक्टर श्री बहुगुणा ने कहा कि इस दिन राजनगर विकासखंड के अन्त्योदय मेले का भी आयोजन किया जायेगा। इसके साथ-साथ जिला स्तरीय आशा सम्मेलन भी आयोजित होगा। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बरियारपुर बायीं नहर परियोजना का लोकार्पण द्वारा शुभारंभ किया जायेगा। अंत्योदय मेले के माध्यम से हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया जायेगा। उन्होंने पात्र हितग्राहियों को अधिकाधिक संख्या में लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना वालिम्बे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: